Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रूधौली थाने के निरीक्षण मे एसपी को मिला चाक-चैबन्द व्यवस्था

 

– एसपी ने किया मुक्तकंठ से सराहना, दीवान संजय को दिया पांच सौ का नगद पुरष्कार

बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को थाना रुधौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नवनिर्मित हनुमान मन्दिर का उद्घाटन करने के उपरान्त थाना परिषर मे विकलांग जनों को आवश्यक राशन-सामग्री प्रदान किया। एसपी ने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह व थाना परिसर, आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। जिनका रख-रखाव अति सराहनीय पाया गया। जिसकी सराहना करते हुए कार्यालय निरीक्षण के दौरान हे0का0 संजय कुमार तिवारी के सवाल-जवाबों से खुश होकर रुपये 500 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत थाने में की गयी सुरक्षा व बचाव व्यवस्था व साफ-सफाई सन्तोष जनक पायी गयी।

पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने के लिए साप्ताहिक अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक रुधौली व विवेचकगणों को निर्देशित किया। थाना प्रांगण मे काफी संख्या में खड़े वाहन पाये गये जिसके सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक रुधौली द्वारा बताया गया कि खड़े वाहन विभिन्न मुकदमा, लावारिश दाखिल, एक्सीडेन्ट व आर0टी0ओ0 द्वारा दाखिल वाहन है जिसके सम्बन्ध में वाहनों का निस्तारण नियमानुसार करने हेतु निर्देशित किया। एसपी ने समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क धारण करने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉस/साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर आने वाले आगन्तुकों के साथ अच्छा/मानवीय व्यवहार किया जाये। उन्होने थाना गेट पर हाथ को धुलने के लिए हैण्डवॉश/साबुन व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को बताया गया कि यदि उनमें में से किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बतायें जिससे समय रहते सभी का ईलाज हो सके ।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक रुधौली को निर्देशित किया गया कि गणना के समय सभी अधिकारियों व कर्मचारीगण का तापमान थर्मामीटर से व ऑक्सीजन लेबल नियमित रुप से चेक किया जाए व यह भी निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक आगन्तुक का ऑक्सीजन लेबल व तापमान मापा जाये।

उन्होेने थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।