Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

कोरोना जैसी भीषण महामारी में सहयोग हेतु आगे आयें ग्राम प्रधानः डीएम

कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग 40 ग्राम प्रधानों को डीएम ने दिलाया शपथ

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में दवा की किट बटवाने, कोरोना की जांच करवाने एवं नियमित रूप से गांव में साफ-सफाई कराएं। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने उपस्थित लगभग 40 ग्राम प्रधानों को इसका संकल्प भी दिलाया कि वे सभी अपने गांव के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने मार्च के द्वितीय सप्ताह में कोविड-19 का पहला टीका लगवाया क्योंकि उन्हें आने वाले समय में पंचायत चुनाव तथा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जनता के बीच में जाना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों डोज टीका लगवा लिया है तथा अब वे अपने आप को पूर्ण सुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने प्रधानों से भी अपील किया कि वे सबसे पहले अपने परिवार में सभी लोगों का टीका लगवाएं तथा बारी बारी से गांव के सभी लोगों का टीकाकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आशाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव में कोरोना से बचाव के लिए दवा का किट वितरित किया जा रहा है। ग्राम प्रधानगण कोरोना लक्षण वाले लोगों को चिन्हित करने तथा उन्हें दवा दिलाने में सहयोग करें। कोरोना का टीका लगने पर कुछ समय के लिए बुखार आ सकता है, परंतु इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं। यह बुखार क्षणिक होता है और कुछ समय बाद उतर जाता है। लेकिन टीका लगवाने से पूरे जीवन की सुरक्षा हो जाती है।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि गांव में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से संचालित रखें। सोडियम हाइपोक्लोराइड का नियमित रूप से छिड़काव करते रहें। यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित पाया जाता है वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। ग्राम प्रधान कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट आने तक परिवार के प्रत्येक सदस्य अलग-अलग रहे। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा नियमित रूप से हाथ की धुलाई करते रहें।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि आगामी 25, 26 मई को ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक होगी। इसके बाद से ग्राम पंचायतें अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त अभय कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 विवेक, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान प्रभुनाथ चैहान, रजनीश प्रताप सिंह, आदित्य कुमार वर्मा, अरूण कुमार, मिथलेश सिंह, पूनम शुक्ला, अब्दुल रहीम, संतोष कुमार चैधरी, उमाकान्त वर्मा, पुनीता, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, भारत, अकबाल, गौरव कुमार, अशर्फीलाल, निर्मला, पवन कुमार वर्मा, रोशन अली, नीतू, सुभावती देवी, शिवनाथ, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, रामवृक्ष, पवन कुमार यादव, अनूप सिंह, सुभाष चन्द्र वर्मा, मधू, गीता देवी, किरन देवी उपस्थित रहे।