Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

डीएम ने किया प्रेस प्रतिनिधियों के लिए टीकाकरण के विशेष सत्र का उद्घाटन

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिला अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में स्थापित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंच कर प्रेस प्रतिनिधियों के लिए टीकाकरण के विशेष सत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया कि दिन में आने वाले सभी पत्रकारों को अलग से रजिस्ट्रेशन करते हुए उनका टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए दोनों टीके सुरक्षित हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण कराने में कोई दिक्कत नहीं है। लगभग 80 प्रतिशत पत्रकारों ने जो 45 वर्ष की आयु से अधिक हैं टीका लगवा लिया है। समय आने पर उनका दूसरा डोज भी लगवाया जाएगा।
पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर के संबंध में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। विशेष रुप से बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इंसेफलाइटिस से इलाज के लिए पीकू वार्ड तैयार किए गए थे, उन्हें पुनः से सक्रिय किया जा रहा है। स्टाफ की तैनाती की जा रही है तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
इस अवसर पर अर्बन क्षेत्र के नोडल डॉ0 एके कुशवाहा, एंबुलेंस प्रभारी डॉ0 राकेश मणि, टीकाकरण केंद्र के प्रभारी सचिन कुमार, टीकाकरण केंद्र के नोडल/सहायक निदेशक मत्स्य संदीप वर्मा, यूएनडीपी के हरेंद्र मिश्र, बीएन मिश्र, पत्रकार देवेंद्र पांडे, संजय राय, अमृतलाल, अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।