Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

बुद्ध पूर्णिमा पर शिवसेना ने किया हवन यज्ञ

बस्ती। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में कोबिड नियमो का पालन करते हुए लोक कल्याण हेतु शुगर मिल स्थित कार्यालय पर हवन अनुष्ठान किया गया।शिव सैनिकों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रों द्वारा हवन की आहूति दी। जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा इस महामारी के दौर में आत्मरक्षा एवं जगत कल्याण हेतु हमें एकजुट होकर ईश्वर से प्रार्थना करनी होगी। एक अनन्त शक्ति ही जगत कल्याण में सहायक है। हमें कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए अपने प्राणों की रक्षा के साथ गरीब, मजलूम, मजदूर, अनाथ की सेवा करनी चाहिए। जाति, धर्म , राजनीति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा ही हमारा धर्म एवं कर्तव्य है।
कहा कि महात्मा बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता युगों तक बनी रहेगी।
हवन अनुष्ठान में भवानी सेना प्रमुख चन्द्रावती, उपाध्यक्ष कंचन विनोद आर्या, राम सजीवन, मनमोहन त्रिपाठी, अभय सिंह संजय कुमार,फूलमती, रीमा भवानी ज्योति देवी, कुसुम, मालती देवी आदि शामिल रहे।