Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने के लिए डीएम ने किया ग्राम प्रधानों से अपील

– गड़हागौतम गाॅव के ग्राम प्रधान अनूप सिंह को डीएम ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 का टीका गाॅव के प्रत्येक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगवाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया है। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में टीकाकरण सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम उपाय है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 22 मई को 32 ग्राम प्रधानों को दिलाये गये संकल्प के क्रम में अपने गाॅव में सर्वाधिक 75 लोगों को टीका लगवाने वाले कप्तानगंज ब्लाक के गड़हागौतम गाॅव के ग्राम प्रधान अनूप सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होने दवा की किट बटवाने, कोरोना की जांच करवाने एवं नियमित रूप से गांव में साफ-सफाई कराने का भी अपील किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने उपस्थित लगभग 40 ग्राम प्रधानों को इसका संकल्प भी दिलाया कि वे सभी अपने गांव के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका को-वैक्सीन तथा कोवीशील्ड हमें कोरोना वायरस से बचाव करता है। को-वैक्सीन का दूसरा डोज 24 दिन पर तथा कोवीशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन पर लगेगा। 18 वर्ष की आयु के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोग, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें प्राथमिकता पर टीका लगवाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि गांव में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से संचालित रखें। सोडियम हाइपोक्लोराइड का नियमित रूप से छिड़काव करते रहें। यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित पाया जाता है वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। ग्राम प्रधान कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट आने तक परिवार के प्रत्येक सदस्य अलग-अलग रहे। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा नियमित रूप से हाथ की धुलाई करते रहें।
इस दौरान सीआरओ नीता यादव, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान विद्यावती देवी, कुसुम, केवला देवी, लक्ष्मी, जमुरता देवी, मीरा चैधरी, चन्द्रावती, संजू देवी, अंजली सिंह, रूकमणि, सरातुननिशा, कैतुननिशा शिवश्याम चैधरी, राधे श्याम, अनूप सिंह, विश्वजीत, मनोज कुमार, गिरिजेश, रामू यादव, मो0 सलीम, अवधेश मिश्र, चन्द्र प्रकाश गौतम, बच्चाराम यादव, श्यामवती पटवा, राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द चैधरी, जय प्रकाश राजभर, प्रेमराज, उमेश, अनुपम चैधरी, खुशीराम वर्मा, प्रशान्त सिंह, बुद्धराम, इशरार अहमद, ब्रजभूषण शुक्ल, मस्तराम उपस्थित रहे।