Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

विधायक संजय ने किया गेहूं क्रय केन्द्रों से मनमानी समाप्त करने की मांग

स्ंावाददाता,बस्ती। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि विधानसभा क्षेत्र रूधौली में गेहूं क्रय केन्द्रों पर व्यापक मनमानी की जा रही है। रूधौली, सल्टौआ गोपालपुर, रामनगर एवं साऊंघाट आंशिक में अधिकांश गेहूं एवं धान क्रय केन्द्र स्थापित हैं, इन क्रय केन्द्रों पर किसानों से गेहूं खरीद में तरह-तरह की बहानेबाजी कर उन्हें दौड़ाया जाता है।
भाजपा विधायक संजय प्रताप ने पत्र में कहा है कि क्षेत्रीय किसानों ने उन्हें अवगत कराया है कि अनाज की विक्री करने के लिये प्रति क्विंटल 80 से 100 रूपये तक अनधिकृत शुल्क वसूला जा रहा है। यही नहीं अनाज बेचने के महीनों बाद तक किसानांे को उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसानों को खरीफ फसल की तैयारी, बीज आदि खरीदने में समस्या आ रही है। किसानों से गेहूं खरीदने में क्रय केन्द्रों द्वारा बोरा न होने, गोदाम खाली न होने आदि समस्या बताकर किसानों को दौड़ाया जाता है जबकि चहेते काश्तकारांे का अनाज आसानी से खरीद लिया जाता है। इससे गरीब किसान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होने आग्रह किया है कि क्रय केन्द्रों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के साथ ही किसानों से गेहूं खरीद एवं भुगतान सुनिश्चित किया जाय।