Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भ्रष्टाचार के खेल में ध्वस्त हो गया इंटरलॉकिंग सडक, जांच की मांग

संवाददाता,बस्ती। विकास कार्यों के नाम पर सरकारी खजानो का किस प्रकार लूट मचा हुआ है यह तस्वीर उन हालातों को बयां कर रही है। अफसर से लेकर ठेकेदारो तक योजना एवं विकास कार्यों के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई चारों तरफ से लूट रहे हैं। जिम्मेदारों ने तो अपनी आंख कान बंद कर लिए हैं। मानक के विपरीत कराए गए निर्माण कार्यों का भुगतान भी हो गया। जिम्मेदारों तक कमीशन भी पहुंच गया। भ्रष्टाचार का यह उदाहरण उत्तरी आवास विकास कॉलोनी होटल सिमरन पैराडाइज के पीछे वार्ड नंबर 24 में लगभग डेढ वर्ष पूर्व बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क है जो ध्वस्त हो गया।
नगर पालिका परिषद बस्ती की उत्तरी आवास विकास कॉलोनी वार्ड नंबर 24 में नगर पालिका द्वारा लगभग डेढ वर्ष पूर्व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था। उस समय भी इस सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठे थे,लेकिन जिम्मेदारो ने आंख व कान बंद कर लिए और गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण कर दिया गया। जो एक बारिस भी नहीं झेल पाया और ध्वस्त हो गया। इस गुणवत्ता विहीन सड़क के निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों ने पत्र देकर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास भी किया था।
उपरोक्त गुणवत्ता विहीन सड़क के निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों को आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे गिर कर चोटहिल हो रहे हैं। कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, शिव शंकर लाल, पंकज शुक्ला सहित अनेक कॉलोनी वासियों ने उच्चधिकारियों को पत्र भेजकर इस गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग सड़क की जांच तथा जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार कीनिष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही की मांग करते हुए पुनः सड़क निर्माण की मांग की है।