Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

भ्रष्टाचार के खेल में ध्वस्त हो गया इंटरलॉकिंग सडक, जांच की मांग

संवाददाता,बस्ती। विकास कार्यों के नाम पर सरकारी खजानो का किस प्रकार लूट मचा हुआ है यह तस्वीर उन हालातों को बयां कर रही है। अफसर से लेकर ठेकेदारो तक योजना एवं विकास कार्यों के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई चारों तरफ से लूट रहे हैं। जिम्मेदारों ने तो अपनी आंख कान बंद कर लिए हैं। मानक के विपरीत कराए गए निर्माण कार्यों का भुगतान भी हो गया। जिम्मेदारों तक कमीशन भी पहुंच गया। भ्रष्टाचार का यह उदाहरण उत्तरी आवास विकास कॉलोनी होटल सिमरन पैराडाइज के पीछे वार्ड नंबर 24 में लगभग डेढ वर्ष पूर्व बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क है जो ध्वस्त हो गया।
नगर पालिका परिषद बस्ती की उत्तरी आवास विकास कॉलोनी वार्ड नंबर 24 में नगर पालिका द्वारा लगभग डेढ वर्ष पूर्व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था। उस समय भी इस सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठे थे,लेकिन जिम्मेदारो ने आंख व कान बंद कर लिए और गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण कर दिया गया। जो एक बारिस भी नहीं झेल पाया और ध्वस्त हो गया। इस गुणवत्ता विहीन सड़क के निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों ने पत्र देकर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास भी किया था।
उपरोक्त गुणवत्ता विहीन सड़क के निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों को आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे गिर कर चोटहिल हो रहे हैं। कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, शिव शंकर लाल, पंकज शुक्ला सहित अनेक कॉलोनी वासियों ने उच्चधिकारियों को पत्र भेजकर इस गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग सड़क की जांच तथा जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार कीनिष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही की मांग करते हुए पुनः सड़क निर्माण की मांग की है।