Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

सपा की बैठक में जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख चुनाव की बनी रणनीति

सम्मानित किये गये नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष

सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट में सर्वाधिक सहयोग किया- महेन्द्रनाथ यादव

संवाददाता,बस्ती। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख चुनाव तैयारियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ ही सपा के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे स्पष्ट है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी निर्णायक जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। भाजपा की मनमानी और कोरोना संकट काल में ज्यादती को लेकर लोगों में गुस्सा है। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने संकट काल में लोगों की सर्वाधिक मदद किया। कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुखों के चुनाव मंे सत्तारूढ भाजपा के लोग प्रशासन और पुलिस के संरक्षण में मनमानी करना चाहते हैं किन्तु उसे सफल नहीं होने दिया जायेगा। समाजवादी कार्यकर्ता डटकर इसका सामना करेंगे।
बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चैधरी, दूधराम ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी मजबूती से उतरेगी और विजय हासिल करेगी।
सपा कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में मुख्य रूप से सिद्धेश सिन्हा, जावेद पिण्डारी, यज्ञेश पाण्डेय, समीर चैधरी, ‘कविन्द्र चैधरी अतुल’ रन बहादुर यादव, राजेन्द्र चैधरी, मो. उमर, मो. सलीम, राजेन्द्र यादव, अरविन्द सोनकर, मो. जावेद, अखिलेश यादव, अभिषेक उपाध्याय, पिन्टू शुक्ल, विक्की यादव, सुशील यादव, फूलचन्द श्रीवास्तव, मो. शकील, शैलेष पाण्डेय आदि शामिल रहे।