Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

सफाई कर्मियों ने सौंपा मांग पत्र, समस्याओं के निस्तारण की मांग

 

संवाददाता,बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मंगलवार को चार सूत्रीय मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया है।
मांग पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी कोरोना संकट काल में सुरक्षा का पर्याप्त संसाधन न होने के बावजूद अपने दायित्वांें का पालन कर रहे हैं, कोविड संक्रमित स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य, निर्वाचन डियूटी में टीम बनाकर साफ सफाई कार्य के बावजूद अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं इसके बावजूद उनका तरह- तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये मांग पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मचारियों पर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये दबाव न बनाया जाय क्योंकि अनेक ग्रामीण वैक्सीन लगवाने का आग्रह करने पर सफाई कर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मियों को किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता है। जो कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का है वह सफाई कर्मियांें से न लिया जाय। सफाई कर्मियों का वेतन माह के पहली तारीख को उनके खाते में भेजने के साथ ही आदेश के क्रम में अन्य ग्रामों से सम्बद्ध सफाई कर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर भेजा जाय।
मांग पत्र देने वालों में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदीप कुमार, राम प्रकाश चैधरी, मंशाराम चैधरी, जंग बहादुर, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।