Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

चोटहिल हो रहे हैं राहगीरः सडक निर्माण के लिए विधायक संजय ने लिखा पत्र

 

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के चैनपुरवा ब्रिज से नगर पालिका सीमा तथा पाॅलीटेक्निक चैराहा से नगर पालिका चुंगी तक क्षतिग्रस्त है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढो की वजह से वाहनो का संचालन जोखिम भरा होता है। आये दिन राहगीर गड्ढो में गिरकर जख्मी हो रहे है।

पाण्डेय बाजार के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में रूधौली विधायक संजय प्रताप जायवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दोनो मार्गो का वर्तमान में गड्ढा भराई व वर्षा ऋतु से पहले मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की बात कही है।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यालय प्रतिनिधि ने बताया कि जिलाधिकारी को भेजे पत्र में विधायक श्री जायसवाल ने आग्रह किया है कि स्थानीय जनपद के अलावा डुमरियागंज एवं बांसी सिद्धार्थनगर के व्यापारीगण एंव आम जनमानस का प्रतिदिन बड़ी संख्या में पाण्डेय बाजार के लिए आना जाना रहता है। परन्तु पाण्डेय बाजार से डुमरियागंज मार्ग चैनपुरवा ओवर ब्रिज तक एवं नगर पालिका चुंगी बांसी रोड से पाॅलीटेक्निक चैराहा तक अतिक्षतिग्रस्त है। जिस पर राहगीरो का चलना काफी जोखिम भरा रहता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के संज्ञान में कई बार लाया गया। इस समय बेमौसम बरसात हो रही है जिसके कारण मार्ग के बीच में घुटनों बराबर पानी लग गया है। छोटी गाड़ियां अक्सर फंस जाया करती है जबकि पाण्डेय बाजार जैसे व्यापारिक स्थल होने की वजह से व्यापारियों का सामान इसी रास्ते से आता है। उक्त मार्ग पर बैंक, स्कूल, कालेज भी स्थिति है जहां पर आने जाने में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने यह भी बताया कि दोनो मार्ग जिला पंचायत से पीडब्लूडी सीडी-1 को विगत एक वर्ष पूर्व ही स्थानान्तरित कर दिया गया है, परन्तु अभी तक मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की गयी। जिससे स्थिति पूर्व की भांति बनी हुई है।

उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि जनसमस्याओं को देखते हुए सड़क पर गिट्टी गिराकर गड्ढा मुक्त तथा वर्षा ऋतु से पहले मार्ग निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाय।