Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

आम आदमी पार्टी प्रभारी पर टिकट दिलाने के नाम पर धन उगाही का आरोप

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल निवासी शिवराम उर्फ राजन चैधरी ने पार्टी के जिला प्रभारी इमरान लतीफ एवं जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद पर कप्तानगंज विधानसभा से पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर रूपया लेने, मांगने पर न देने और पार्टी से बाहर कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शिवराम उर्फ राजन चैधरी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी काजी इमरान लतीफ ने कप्तानगंज विधानसभा से टिकट दिलाने के लिये 10 लाख रूपया नकद की मांग किया। शिवराम उर्फ राजन चैधरी के अनुसार 26 मार्च 2021 को उन्होने बैंक से निकाल कर 4 लाख रूपया एक रेस्टोरेंट में पार्टी प्रभारी को दिया। बाकी का पैसा टिकट मिल जाने के बाद देना तंय हुआ। अब पैसा वापस मांगने पर जिला प्रभारी काजी इमरान लतीफ धमकियां दे रहे हैं। शिवराम उर्फ राजन चैधरी ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने और धन के वापसी की मांग किया है।
इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।