Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

संचारी रोगों के प्रति जागरुकता के साथ क्षय रोगियों की भी खोज

– सभी ब्लाकों पर 18 जून को दिया जाएगा ब्लाक समितियों को प्रशिक्षण

– ब्लाक के नोडल खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में होगा प्रशिक्षण

 कबीर बस्ती न्यूज,संतकबीरनगर

जेई और एईएस तथा संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने तथा इन रोगों से होने वाली मृत्युदर को रोकने के लिए आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के दौरान जनपद में क्षय रोगियों की खोज भी की जाएगी। वहीं कोविड – 19 के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए जनपद के सभी 9 ब्लाकों पर 18 जून को अभियान में शामिल 10 विभागों के लोगों तथा फंटलाइन वर्कर्ससफाई कर्मचारियोंआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व निगरानी समिति के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि इस बार अभियान में क्षय रोगियों की पहचान भी की जाएगी साथ ही कोविड के बारे में निगरानी समितियों के पदाधिकारियों के साथ लोगों को जागरुक किया जाएगा। अभियान में सभी आशाआंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखारटीबीकोविडफाइलेरिया,डेंगूचिकिनगुनियामलेरियाउल्टीदस्त आदि के रोगियों को चिह्नित कर जांच के लिए प्रेरित करेंगी। इसके अतिरिक्त 12  से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाकर आशा प्रचार-प्रसार का कार्यपानी के क्लोरीनेशन का डेमो व बुखार के रोगियों का चिह्नीकरण किया जाएगा। कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनका उपचार एवं अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास के बारे में संदर्भित किया जाएगा। अभियान में शामिल 10 विभागों के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यही प्रशिक्षित पदाधिकारी ब्लाक पर खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यहां से प्रशिक्षित पदाधिकारीगण न्याय पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का कार्य करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देंगे तकनीकी सहयोग

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ब्लाक पर आयोजित इस प्रशिक्षण में सम्बन्धित ब्लाक के चिकित्साधिकारीबीपीएमबीसीपीएम के अतिरिक्त यूनीसेफपाथडब्ल्यूएचओ के पदाधिकारीगण तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। यह प्रशिक्षण सभी ब्लाक पर प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा। इसलिए सभी से यह अनुरोध है कि वे समय पर पहुंचकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।