Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

विधायक संजय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली को लिया गोद

निरीक्षण कर स्वास्थ्य केन्द्र को संसाधनों से लैश करने का दिया आश्वासन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये जन प्रतिनिधियों ने तैयारियां तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली का निरीक्षण कर उसे गोद लेने की घोषणा किया। स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे 18़ वर्ष तथा 45़ वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का जायजा लेते हुये उन्होने अस्पताल के भवन, पैथालोजी आदि स्थितियोें की जानकारी लिया। आश्वस्त किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जो मूल भूत आवश्यकतायें होंगी उसे पूरा कराया जायेगा। बताया कि आवश्यकता पड़ी तो वे विधायक निधि से अस्पताल में जरूरी सामग्री की आपूर्ति करायंेगे जिससे यदि कोरोना की तीसरी लहर आये तो लोगों को असुविधा न हो। उन्होने डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे शासन की मंशा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश के अनुरूप मरीजों की सेवा के साथ ही उन्हें जीवन रक्षक औषधि उपलब्ध करायें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अरोड़ा श्रीवास्तव ने विधायक संजय प्रताप को अस्पताल की स्थितियों के बारे में जानकारी दिया। विधायक संजय प्रताप ने कहा कि पूरा प्रयास होगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संसाधनों की प्राथमिक स्तर पर कमी न रहने पाये। उन्होने अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीपीएम उमेश श्रीवास्तव, राकेश चैधरी, संजय वर्मा, राकेश चैधरी ने विधायक को विस्तार से जानकारी दिया। मुख्य रूप से जयेश प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय, उमेश ठाकुर, विकास शर्मा, महेन्द्र सिंह, उमेश यादव आदि शामिल रहे।