Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

असलहे के दम पर साढ़े तीन लाख रुपये की लूट

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया हैरतअंगेज घटना को अन्जाम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मूड़घाट स्थित एक दुकान पर पहुंचे असलहाधारी बदमाशों ने दुकानदार से साढ़े तीन लाख रुपया नगद लूट लिया। बाइक से आए बदमाशों में एक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसने चेहरा ढक रखा था। दो अन्य में एक बाइक पर व दूसरा दुकान के पास ही मौजूद बताया जा रहा है। सीओ सिटी आलोक प्रसाद, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी, चैकी प्रभारी बड़ेवन जनार्दन प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी धरपकड़ के लिए स्वाट व एसओजी की टीमें भी लगा दी गई हैं। लालगंज थाना क्षेत्र के अमरौना निवासी नीरज पांडेय ने फोरलेन पर मूड़घाट पतलेवा के पास ऑनलाइन डिलवरी आदि की दुकान खोल रखी है। उनके अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान पर मौजूद थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। इनमें से एक ने असलहा उन पर तान दिया और गल्ले में रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपया लूट कर भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ नाकाबंदी कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन अभी तक बदमाशों की कोई लीड पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है।