Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

1 जुलाई से सभी ब्लॉकों में कराया जाएगा टीकाकरण कलस्टर

कबीर बस्ती न्यूज,
बस्ती। 1 जुलाई से सभी ब्लॉकों में टीकाकरण कलस्टर में कराया जाएगा। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, संबंधित एसडीएम तथा बीडीओ से समन्वय स्थापित कर इसकी कार्य योजना 2 दिन में प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। विकास भवन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कलस्टर टीकाकरण के पायलट प्रोजेक्ट वाले ब्लॉक हर्रैया, कप्तानगंज, बनकटी, बहादुरपुर तथा गौर में प्रतिदिन 2000 टीका लगाने का लक्ष्य अवश्य पूरा किया जाए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहने पर एई नगर पालिका का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
उन्होने कोविड-19 के टीकाकरण तथा सैंपलिंग में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि बस्ती सदर, कप्तानगंज, विक्रमजोत, हर्रैया तथा बनकटी में एंटीजन की सैंपलिंग कम हुई है। जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगाए गए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पायलट ब्लॉक के अतिरिक्त 9 ब्लॉकों में टीकाकरण अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल वैन को जगह-जगह पर खड़ी कर के अधिक से अधिक टीका लगाने का कार्य किया जाए। मोबाइल टीम द्वारा 110, 18 प्लस तथा 110, 45 प्लस लोगों का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा प्रत्येक टीकाकरण टीम में टीका लगाने के लिए एएनएम या सीएचओ में से किसी एक कर्मचारी को तैनात करेंगे। उद्देश्य है कि टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक टीमें बनाई जा सके। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि एंटीजन एवं आरटीपीसीआर का सैंपलिंग कम न हो।
उन्होंने कप्तानगंज में 2000 टीकाकरण के सापेक्ष मात्र 713 लोगों का टीकाकरण कराने पर नाराजगी व्यक्त किया। यहाॅ पर मात्र 12 टीमें टीकाकरण के लिए लगायी गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पायलट ब्लॉक में 20 से 25 टीमें लगाई जाएं तथा निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। टीकाकरण कराने से ही तीसरी लहर में सुरक्षा एवं बचाव हो सकेगा। उन्होंने एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में तैनात माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के सहयोगियों को निर्देशित किया है कि दूसरे डोज के लिए ड्यू लोगों को प्रतिदिन फोन से उनको अलर्ट करें।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा, उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह, आशाराम वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, जगदीश शुक्ला, विनय सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण, खंड विकास अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहे।