Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

नहीं हो रही है गेहूं खरीद, कांग्रेस नेताओं ने क्रय केन्द्रों पर दिया धरना

झूठा है सरकार का दावा, परेशान हैं किसान-अंकुर वर्मा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस पदाधिकारियांे, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया और दक्षिण दरवाजा स्थित गेहूं क्रय केन्द्र पर धरना देकर सरकार को आईना दिखाया कि क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद नहीं हो रही है।
धरने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार से जब गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद न किये जाने की शिकायत किया तो सरकार की ओर से जबाब दिया गया कि किसानोें से गेहूं खरीदा जा रहा है। इसी सच्चाई का पता करने के लिये जब कांग्रेस पदाधिकारी जनपद के अनेक क्रय केन्द्रों पर पहुंचे तो पता चला कि अधिकांश गेहूं क्रय केन्द्र बंद पड़े हैं और 15 जून से ही गेहूं की खरीद ठप है जबकि प्रदेश सरकार ने 22 जून तक गेहूं खरीद की घोषणा किया था। अंकुर वर्मा ने कहा कि किसान चैतरफा मार झेल रहा है, सरकार का दावा झूठा है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ो रूपया भुगतान बाकी है। बस्ती, वाल्टरगंज चीनी मिल बंद है और गेहूं खरीद क्रय केन्द्र बंद पड़े हैं। जिन किसानों का गेहूं बिक भी गया है वे भुगतान के लिये भटक रहे हैं। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि पार्टी नेताओं ने दक्षिण दरवाजा, ओडवारा, विक्रमजोत विकास खण्ड के अमोढा, साऊंघाट ब्लाक के बाघडीह आदि क्रय केन्द्रों पर स्थितियों का जायजा लिया तो प्रायः सभी गेहूं खरीद केन्द्र बंद मिले। किसानों ने बताया कि खरीद का कार्य 15 जून से ही बंद है।
सहकारी गेहूं क्रय केन्द्र दक्षिण दरवाजा के साथ ही अनेक स्थानों पर पर धरना देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कर्नल ए.के. सिंह, रविन्द्र सिंह ‘राजन, संजीव त्रिपाठी, नवीन कन्नौजिया, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, अमित सिंह, गंगा मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, अलीम अख्तर, महेन्द्र श्रीवास्तव, सूर्यमणि पाण्डेय, डा. वाहिद सिद्दीकी, मो. सिद्दीक, पवन वर्मा, अनुराग पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, लक्ष्मीकान्त मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी के साथ ही अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।