Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

चार पहिया वाहन चोरी करने वाले तीन अन्तर्राजीय शातिर चोर गिरफ्तार

 

– 05 अदद चार पहिया वाहन जिसमें 03 पिकपए, 01 बलेनो कार, 01 मारुति जेन बरामद

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

पुरानी बस्ती पुलिस एवं स्वाट टीम के संयुक्त आपरेशन मे सरगना सहित तीन वाहन चोरों को दबोचने का दावा किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 5 वाहन बरामद किये गये हैं।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी केे अनुसार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2021 धारा 379ए 411ए 413 ए 419ए 420ए 467ए 468ए 471 से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों युनूस पुत्र मंसूर अली निवासी विन्दुसार बुजुर्ग थाना मुफसिल जनपद सिवान बिहार, रमेश कुमार शाह पुत्र बृजकिशोर शाह निवासी निर्मल टोला मोहम्मदपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज बिहार तथा शौकत अली पुत्र असगर अली निवासी सरैयागंज थाना नगर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को 05 अदद चार पहिया वाहन जिसमे 03 पिकपए 01 बलेनो कार 01 मारुति जेन के साथ 3850 रूपया नगद बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 18 जून 2021 को प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 झगरु प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम साउंघाट थाना मुण्डेरवां जनपद बस्ती द्वारा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 17 जून 2021 को मै अपनी पिकप गाड़ी नं0 यूपी 51 टी 5107 को भानपुर से खाली करके आ रहा था और अमौली पेट्रोल पम्प के पास जय अम्बे फार्म के सामने समय करीब 21 बजे खड़ा करके अपने घर साउंघाट चला गया और सुबह समय करीब 07 बजे घर से वापस गाड़ी के पास गया तो गाड़ी गायब थी। जिसकी हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी नही मिली जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 180/2021 धारा 379 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 17 जून 2021 को हरैया तहसील से कुछ दूरी पर ही हरैया कस्बे से जैन मारुति कार गाड़ी संख्या यूपी् 80 एइ 3010 चोरी किये थे जिसे लेकर हम लोग अपना निजी काम कर रहे थे । गाड़ीयों की चोरी हम लोगों की टीम द्वारा की जाती है जिसमें विशाल यादव पुत्र बादशाह यादव सचिन वर्मा उर्फ सोनू निवासीगण ग्राम गोपी पतियांव थाना हसनपुर जनपद सिवान बिहारद्ध द्वारा पहले रेकी की जाती है फिर दोनों मिलकर गाड़ी चोरी करके मुझे रमेश कुमार शाह पुत्र बृजेश कुमार शाहए युनुस पुत्र मसूर अली व मनीष को चोरी की गाड़ीयों को बेचने के लिए भी जाता है । जो गाड़ी ठीक होती है उसके नं0 बदल कर उसी के हिसाब से ईंजन नं0 व चेचिस नं0 बदल कर उचित मूल्य पर बेच देते है और जो गाड़ी अच्छे स्थिति मे नही होती है उसे कबाड़ी सौकत अली पुत्र असगर अली को सस्ते दामों मे बेच देते है।