Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

चार पहिया वाहन चोरी करने वाले तीन अन्तर्राजीय शातिर चोर गिरफ्तार

 

– 05 अदद चार पहिया वाहन जिसमें 03 पिकपए, 01 बलेनो कार, 01 मारुति जेन बरामद

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

पुरानी बस्ती पुलिस एवं स्वाट टीम के संयुक्त आपरेशन मे सरगना सहित तीन वाहन चोरों को दबोचने का दावा किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 5 वाहन बरामद किये गये हैं।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी केे अनुसार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2021 धारा 379ए 411ए 413 ए 419ए 420ए 467ए 468ए 471 से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों युनूस पुत्र मंसूर अली निवासी विन्दुसार बुजुर्ग थाना मुफसिल जनपद सिवान बिहार, रमेश कुमार शाह पुत्र बृजकिशोर शाह निवासी निर्मल टोला मोहम्मदपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज बिहार तथा शौकत अली पुत्र असगर अली निवासी सरैयागंज थाना नगर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को 05 अदद चार पहिया वाहन जिसमे 03 पिकपए 01 बलेनो कार 01 मारुति जेन के साथ 3850 रूपया नगद बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 18 जून 2021 को प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 झगरु प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम साउंघाट थाना मुण्डेरवां जनपद बस्ती द्वारा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 17 जून 2021 को मै अपनी पिकप गाड़ी नं0 यूपी 51 टी 5107 को भानपुर से खाली करके आ रहा था और अमौली पेट्रोल पम्प के पास जय अम्बे फार्म के सामने समय करीब 21 बजे खड़ा करके अपने घर साउंघाट चला गया और सुबह समय करीब 07 बजे घर से वापस गाड़ी के पास गया तो गाड़ी गायब थी। जिसकी हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी नही मिली जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 180/2021 धारा 379 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 17 जून 2021 को हरैया तहसील से कुछ दूरी पर ही हरैया कस्बे से जैन मारुति कार गाड़ी संख्या यूपी् 80 एइ 3010 चोरी किये थे जिसे लेकर हम लोग अपना निजी काम कर रहे थे । गाड़ीयों की चोरी हम लोगों की टीम द्वारा की जाती है जिसमें विशाल यादव पुत्र बादशाह यादव सचिन वर्मा उर्फ सोनू निवासीगण ग्राम गोपी पतियांव थाना हसनपुर जनपद सिवान बिहारद्ध द्वारा पहले रेकी की जाती है फिर दोनों मिलकर गाड़ी चोरी करके मुझे रमेश कुमार शाह पुत्र बृजेश कुमार शाहए युनुस पुत्र मसूर अली व मनीष को चोरी की गाड़ीयों को बेचने के लिए भी जाता है । जो गाड़ी ठीक होती है उसके नं0 बदल कर उसी के हिसाब से ईंजन नं0 व चेचिस नं0 बदल कर उचित मूल्य पर बेच देते है और जो गाड़ी अच्छे स्थिति मे नही होती है उसे कबाड़ी सौकत अली पुत्र असगर अली को सस्ते दामों मे बेच देते है।