Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा ने नरहरिया पीएचसी को लिया गोद

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती।

प्रदेश में पीएचसी केन्द्रो को गोद लेने की मा0 मुख्यमंत्री जी के अपील के बाद नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा जी ने नरहरिया वार्ड में स्थित पीएचसी को गोद लिया. वहाॅ पहॅुच कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनिल यादव ने श्रीमती रूपम मिश्रा से माॅग किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरिया पर डाक्टरों का अभाव है जिसको दूर करने की माॅग की तथा फार्मासिस्ट ने जानकारी दिया कि आये दिन महिलाएॅ यहाॅ प्रशव के लिए आती हैं परन्तु कोई महिला डाॅ0 उपस्थित न होने के कारण प्रशव कराने में सम्मस्याये उत्पन्न होती हैं। श्रीमती रूपम मिश्रा ने फार्मासिस्ट को आस्वस्थ करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों से बात करके सीघ्र से सीघ्र पीएचसी की समस्त समस्याएॅ समाप्त करायी जायेगी। अतः श्रीमती मिश्रा ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएचसी के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए तथा जो भी सड़के व लाईट खराब है उनका अतिशीघ्र मरम्मत कराया जाये। जिससे पीएचसी पर आने वाले लोगो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। तथा श्रीमती मिश्रा ने कहा कि पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बढाया जायेगा जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले इस सम्बन्ध में योजना जल्द से जल्द तैयार हो जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं जिसके कारण आज पूरा प्रदेश कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है।
इस दौरान प्रमुख रूप से स्थानीय सभासद प्रमोद कन्नौजिया, नपा सहायक अभियन्ता घनश्याम िचत्रगुप्त, संतोष शुक्ला, सतीश सोनकर, नपा कर्मचारी, वेद प्रकाश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, राजकुमार लाल, अमित शुक्ला, इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा, माशूक अली, संजय उपाध्याय, लवकुश चैबे, आशा बहु माला तथा स्थानीय नागरिग उपंिस्थत रहे।