Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वर्चुअल माध्यम से ओपेक कैली अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लाण्ट का लोर्कापण

कोरोना की दूसरी लहर में अचानक से 8000 मिट्रिक टन से अधिक बढ गयी आक्सीजन की डिमाण्ड – मनसुख मांडविया

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

भारत सरकार के पोत परिवहन और जल मार्ग (स्वतंत्र प्रभार), रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से 500 एल0पी0एम0 क्षमता के मेडिकल कालेज की इकाई ओपेक कैली अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लाण्ट का लोर्कापण किया। इस अवसर पर सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी, विधायक सदर दयाराम चैधरी, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल भी उपस्थित रहें।
रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले मेडिकल क्षेत्र में 2 हजार से 3 हजार मिट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यकता थी परन्तु कोरोना की दूसरी लहर में अचानक से 8000 मिट्रिक टन से अधिक की डिमाण्ड बढ गयी। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार इस मांग को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर के आक्सीजन की उपलब्धता करायी गयी। इसमें एअरफोर्स तथा रेलवे का सहयोग लेते हुए देश के कोने-कोने में आक्सीजन पहुॅचायी गयी।
उन्होने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले 20 से 35 हजार वायल रेडीमीसीवर इंजेक्शन की आवश्यकता होती थी परन्तु कोरोना के बाद इसकी मांग अचानक से बढ गयी। इसके लिए रसायन एंव उर्वरक मंत्रालय द्वारा उत्पादन क्षमता में वृद्धि करते हुए 3.50 लाख वायल प्रतिदिन का उत्पादन किया गया और देश के कोने-कोने में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी।
उन्होने कहा कि जीवन में हर परिस्थिति हमें कुछ न कुछ अवश्य सिखाती है। कोरोना काल में अचानक से डाक्टर, स्टाॅफ, उपकरण, दवाए तथा मशीनों की मांग बढने पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराना सरकार के लिए एक चुनौती थी। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्ग निर्देशन में प्रत्येक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी। प्रधानमंत्री गरीबजन कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ गरीबो को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा उद्योगों को पैकेज उपलब्ध कराकर उनकी मांग की पूर्ति की गयी।
उन्होने फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड केरल (फैक्ट) को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसके द्वारा बस्ती मेडिकल कालेज में आक्सीजन प्लाण्ट स्थापित होकर कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होेने कहा कि समय से कार्य करना और कार्य पूर्ण करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम प्रत्येक कार्य में सभी के सुख का ध्यान रखते है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केे प्रयास से जनपद में 5 आक्सीजन प्लाण्ट लग रहे है। जिला अस्पताल के बाद मेंडिकल कालेज में भी आक्सीजन प्लाण्ट ने काम करना शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आक्सीजन प्लाण्ट से मेडिकल कालेज में इलाज कराने वाले लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकंेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 मनोज कुमार, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, सीएमएस डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल यादव, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, अर्थ एंव संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता, महेश शुक्ला, राज कुमार शुक्ला तथा चिकित्सकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 नन्दिनी ने किया।