Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने शुरू किया कोरोना के विरूद्ध जागरूकता अभियान

डीएम, सीडीओ ने दिखाया हरी झण्डी, टीकाकरण पर जोर

हाथों में तख्तियां लिये रोटेरियन ने दिया संदेश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती ।

रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के नये सत्र का आरम्भ गुरूवार को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान से हुआ। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, सचिव डा. एस.के. त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, मुख्य   चिकित्साधिकारी डा. अनूप कुमार, प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टेªट परिसर से जागरूकता रैली को रवाना किया।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रोटरी के पहल का स्वागत करते हुये कहा कि कोरोना से जीत के लिये जागरूकता और टीकाकरण बहुत आवश्यक है।
जागरूकता रैली में ‘रोटरी ने ठाना है, कोरोना को हराना है, पोलियो को हराया है, कोरोना को हरायेंगे, जैसे नारों के बीच रैली शास्त्री चौक, गांधीनगर, रोडवेज तक पहुंचे। लोगांे को जागरूक किया कि वे वैक्सीन अवश्य लगवायें और मास्क, सेेनेटाइजर, के प्रयोग, हाथों को स्वच्छ रखने एवं दो गज की दूरी पर विशेष ध्यान दें जिससे कोरोना जैसी महामारी को परास्त किया जा सके। रैली में बैण्ड बाजा, ऊंट, हाथों में लिखी तख्तियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
जागरूकता रैली में एनसीसी, आईएमए, सीवीएससी स्कूल, एलआईसी अभिकर्ता संघ, चित्रांश क्लब के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से प्रमोद गाडिया, कमल गाडिया,  सुरेश बाबा, महेन्द्र सिंह, अमर मणि पाण्डेय, राजन गुप्ता, आनन्द गोयल, राम विनय पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, डा. डी.के. गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, अविनाश गुप्ता, विवेक वर्मा, आशीष, अभितेष श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह शाही, राजेश चित्रगुप्त, अफजल सिराज, वी.पी. शर्मा, राम बिहारी उपाध्याय, विजय कुमार चौधरी, उत्कर्ष गाडिया के साथ ही अनेक रोटेरियन एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया।