Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा मनाया गया सदभावना दिवस

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती।
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा रोटरी सदभावना दिवस मनाया गया।  जिसके अंतर्गत अनेको कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से वृद्ध आश्रम बनकटा में रह रहे।  सभी वृद्ध जनों के बीच वस्त्र, बर्तन,दवाएं वितरण कर पौधरोपण किया गया।
इसके पूर्व संचारी दस्तक अभियान का शुभारम्भ सीडीओ बस्ती के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इसी क्रम में सीए डे,डाक्टर डे के अवसर पर सीए आरके गुप्ता,डाक्टर वीके वर्मा, डॉ वीके गुप्ता, डॉ राजेश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष एलके पाण्डेय, डॉ वीके वर्मा,मनिरुदीन अहमद,डॉ वीके गुप्ता, राजकुमार पाण्डेय,डॉ हेमन्त पाण्डेय, किशन गोयल,डॉ टीएस श्रीवास्तव, अच्छुत अग्रवाल, प्रतिभा गोयल, कवीस अग्रवाल उपस्तिथ रहे।