Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे गुरू जी पहुंचे सलाखों के पीछे

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती।

जिले की छावनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नाम बदल कर वर्ष 1994 से प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त होकर कार्य करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कर न्यायालय रचाना कर दिया।
थानाध्यक्ष छावनी आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ0नि0 राम भवन प्रजापति मय पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नाम बदल कर फर्जी नाम से सरकारी प्राइमरी स्कूल मे प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त होकर कार्य करने वाले अभियुक्त उमेश राय पुत्र पारसनाथ राय निवासी ग्राम माधोपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर (सही नाम) फुलैना सिंह पुत्र स्व0 भैयाराम सिंह निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महूली जनपद संतकबीर नगर उम्र 54 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 76ध्2021 धारा 419, 420 प्च्ब् विवेचना से ज्ञात हुआ कि मुकदमे मे नामजद अभियुक्त उमेश राय पुत्र पारसनाथ राय निवासी ग्राम माधोपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर के द्वारा वर्ष 1994 से फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके अपना असली नाम फुलैना सिंह पुत्र स्व0 भैयाराम सिंह निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महूली जनपद संतकबीर नगर उमेश राय उपरोक्त के नाम से प्राथमिक विद्यालय अतरौरा झाम मे प्रधानाध्यपक के पद पर नियुक्त होकर कार्य कर रहा था। विवेचना मे अथक प्रयास से थाना छावनी पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा किये गये कूट रचना का खुलासा करते हुए धारा 467, 468, 471, प्च्ब् की बढोत्तरी कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी। मंगलवार को अभियुक्त को ग्राम बारीडीहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
(01). फुलैना सिंह पुत्र स्व0 भैयाराम सिंह निवासी ग्राम बारीडीहा थाना महूली जनपद संतकबीर नगर उम्र 54 वर्ष ।