Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में विमर्शः रोपे पौध

 कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वां स्थापना दिवस जनपद के 12 नगर इकाईयों द्वारा सघन पौधरोपण, संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
किसान इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये लेफ्टिनेन्ट जे.के. शाही ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों, युवाओं को विश्व का बड़ा संगठन है। यहां छात्रों को उचित मार्ग दर्शन दिया जाता है जिससे वे सुयोग्य नागरिक बन सके। उन्होने छात्रों का आवाहन किया कि वे बदली परिस्थितियों और कोरोना महामारी को देखते हुये अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। युवाओं पर ही देश की भविष्य निर्भर है। कहा कि जिन परिस्थितियों में 72 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन हुआ उन संकल्पों को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किये जाने की आवश्यकता है।
जिला संयोजक अर्षित जायसवाल ने बताया कि इसी कड़ी मंें बस्ती सदर, मुण्डेरवा, महसो, कलवारी, रूधौली, गौर, बभनान, सिकन्दरपुर, परसरामपुर, हर्रैया, कप्तानगंज एवं दुबौलिया में परिषद पदाधिकारियों द्वारा सघन पौधरोपण किया गया। हर्रैया में अध्ययन ओझा के संयोजन में तपसी धाम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पौधरोपण, संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से पवन प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. अनुपम पाण्डेय, वृजेश पासवान, अर्मत्य पाण्डेय, चंदन कुमार, सुधांशु त्रिपाठी, वृजभूषण उपाध्याय, आनन्द शुक्ल, सतीश द्विवेदी, आदर्श मिश्रा, अभिनव सिंह, अखिलेश, आनन्द मणि त्रिपाठी, जितेन्द्र द्विवेदी आदि ने योगदान दिया।