फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर वसूली करने वाले दो मुन्ना भाई गिरफ्तार
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0।
जिले की सोनहा पुलिस ने बुधवार को विजिलेंस अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमका कर अवैध धन उगाही करने वाले दो मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। इस सम्बन्ध मे पुलिस ने मु0अ0सं0 148ध्21 धारा 170ध्384ध्420ध्411 से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण सुनील कुमार सिंह पुत्र स्व0 नागेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम नरहरपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ तथा अजीत सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह निवासी ग्राम पिकौरा शिव गुलाम थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती को बैडवा मंदिर मोड पर से गिरफ्तार कर किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 07.07.2021 को अमित कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम जगदीशपुर उर्फ नवगढवां थाना सोनहा जनपद बस्ती द्वारा थाना सोनहा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया समय करीब 10.30 बजे नवगढ़वा चैराहे पर अपनी मेडिकल स्टोर पर मौजूद था कि उसी समय मेरे दुकान के सामनें मारुति कार गाड़ी नं0 न्च् 32 ज्ञल् 2090 रुकी जिसमें से दो व्यक्ति निकल कर मेरे दुकान पर आकर बताये कि हम लखनऊ बिजलेंस टीम से है और कहे कि तुम इंजेक्शन लगाते हो जिसके कारण तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवा दुंगा जिस पर मेरे बहुत अनुनय-विनय करने पर कहे कि रुपये 5000ध्- दे दो तो छोड़ दुंगा जिस पर मैने कहा कि मेरे पास अभी पैसा नही है तो उन दोनों व्यक्तियों ने कहा कि हम लोग करमहिया बाजार से लौट कर आएंगे तब रुपये 5000ध्- दे देना। उन दोनो व्यक्तियों के चले जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर से उक्त के सम्बन्ध में किसी भी टीम द्वारा जाँच के लिये निकलनें के लिये कोई सूचना नही है ।
जिसके सम्बन्ध में थाना सोनहा जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 148ध्21 धारा 170ध्384ध्420 प्च्ब् पंजीकृत किया गया । 08.07.2021 को थाना सोनहा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को बैडवा मंदिर मोड पर से समय करीब 10रू30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सुनील कुमार सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 324ध्18 धारा 380,411 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 388ध्18 धारा 380, 411 वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 476ध्18 धारा 411,416 वाराणसी ।