Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हरियाली की ओर रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने चलाया पौधरोपण का अभियान

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रंखला में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर रेलवे परिसर में पौधरोपण किया गया। रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की संख्या नही उनकी सुरक्षा को महत्व दिया जा रहा है।

मसलन पौधे वहीं लगाये जा रहे हैं जहां उनकी पूरी सुरक्षा हो और पौधे वृक्ष का रूप लें। रोटरी अध्यक्ष ने कहा पौधरोपण से पहले इनकी सुरक्षा के लिये लीडरशिप और ओनरशिप तय होनी चाहिये। ऐसे पौधे ही वृक्ष का रूप ले पाते हैं जहां यह पहले से तय रहता है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने कहा परिसर में लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल होगी, इसे लोग वृक्ष बनते देख पायेंगे। उन्होने रोटरी के अभियान की सराहना की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

रोटरी ने इस वर्ष पौधरोपण अभियान की शुरूआत आईजी कैम्पस से की थी, आईजी अनिल कुमार राय ने भी पौधरोपण किया था, इसके बाद वाल्टरगंज स्थित देशराज नारंग इ.का. में पौधरोपण किया गया था। अभी और भी कई स्थान चिन्हित किये गये जहां समाज के विशिष्टजनों के साथ मिलकर पौधरोपण किया जाना है। रोटेरियन रामविनय पाण्डेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, दिलीप कुमार, संजय पाल, कमलेश कुमार चैबे, मो. इजहार, कृष्णमोहन पाठक, मृत्युजय कुमार सिंह, श्रीमती रीता राय, रंजन सिंह, आंनद यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।