Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

तेज हुई सरयू की कटान, बाढ पीडितों से मिले सपा नेता सिद्धार्थ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने मंगलवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के टकटकवा में बाढ पीड़ितों से मिलकर स्थितियांे की जानकारी ली। पीड़ितोें से वार्ता के दौरान सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि सरयू तेजी के साथ कटान कर रही है। यदि बचाव के लिये शीघ्र प्रभावी कदम न उठाया तो टकटकवा गांव सरयू में विलीन हो सकता है।
सपा नेता सिद्धार्थ ने कहा कि बाढ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। आश्वासन दिया कि सपा की सरकार बनने पर बाढ से मुक्ति का स्थायी समाधान कराया जायेगा।
बाढ पीड़ित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान सिद्धार्थ सिंह के साथ  मो. स्वाले , प्रेमचंद यादव , विकास प्रजापति , अजय , मो. अकरम , मानवेन्द्र , शिखर , अक्षय यादव , राजेश यादव आदि शामिल रहे।