Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों की सौंपी गयी जिम्मेदारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई का विसतार करते हुये जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी। रूधौली कस्बे में स्थित पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित काय्रक्रम में राकेश यादव, दिवाकर विक्रम सिंह को जिला महासचिव, अजय पाल, राघवेन्द्र चौधरी को जिला सचिव, वीरेन्द्र चौधरी को रामनगर, बब्लू चौधरी को रूधौली, जीतेन्द्र उपाध्याय को सल्टौवा ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी।

इसके साथ ही रूधौली विधानसभा के लिये गठित चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय युवा महासचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें। पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर जयंत चौधरी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है। पार्टी ने किसानों से जुड़े मुद्दों, महगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर विपक्ष की सशक्त भूमिका निभाई है। रालोद नेता ने कहा यूपी में साल 2022 में परिवर्तन के स्पष्ट संकेत हैं। ऐसे में हर काय्रकर्ता खुद को जयंत चौधरी मानकर जनता की आवाज बनने का प्रयास करे।

प्रदेश युवा महासचिव अजय सिंह ने कहा यूपी में जनता को न्याय नही मिल रहा है। सरकारी कर्मचारी, अफसर पुलिस सब सत्ता के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं। चारो ओर त्राहि त्राहि मची है। जनता को जागरूक होकर परिवर्तन के लिये आवाज बुलंद करनी होगी। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा यूपी में 2022 में सत्ता परिवर्तन नही हुआ तो जनता को फिर पछताना पड़ेगा और महगाई, बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था अपने चरम पर होगी। मौके पर शिवकुमार गौतम, रहमान खान, वकास अहमद, सुजीत कुमार शुक्ला, अतुल सिंह, बब्बू खान, रवि तिवारी, चुन्नू राय, दिलीप चौधरी, दूधराम पटेल, राजन सिंह, लालू यादव, कमल सोनकर आदि मौजूद रहे।