Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

डीएम ने दिया पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का सर्वे कराने के निर्देश्

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के सर्वे के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 227बी घोषित किया गया है। इसके निर्माण के लिए सर्वे कराए जाने की आवश्यकता होगी। इस संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से भेंटकर आवश्यक जानकारी दिया है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का लगभग 40 किलोमीटर हिस्सा बस्ती जिले में पड़ता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पूरे परिक्रमा मार्ग का राजस्व विभाग एवं मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया जाए। इसमें बीच में पड़ने वाले वन क्षेत्र, सकरी मार्ग, अतिक्रमण आदि का सूची तैयार किया जाएगा ताकि मार्ग का निर्माण कराते समय किसी प्रकार की बाधा न हो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र यादव ने बताया कि मखौड़ा धाम से घाघरा नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने संयुक्त सर्वे के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह को निर्देशित किया है।
इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिंह तथा सहायक अभियंता पीके राय भी उपस्थित रहे।