Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

चोरी के सामानों के साथ एक गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चैराहे के पास शटर तोड़कर किराने की दुकान मे चोरी करने वाले अभियुक्त को सीसीटीवी कैमरा व चोरी के माल के साथ कोतवाली पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र मय पुलिस फोर्स द्वारा द्वारा शटर तोड़कर किराने की दुकान मे चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0232/2021 धारा 457/380/411 भा0द0सं0से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अंशु श्रीवास्तव पुत्र दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम पड़ियापार खास थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती वर्तमान पता ब्लाक रोड़ रौता चैराहा, चैधरी निवास वाटर युनिवर्सल थाना कोतवाली जनपद बस्ती को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

बरामदगी-

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी का 1.कैमरा सफेद माउस तार के साथ, सरसो का तेल चक्र कम्पनी का 05 बोतल दो-दो लीटर, एक डिब्बा प्लास्टिक 05 लीटर का और 15 सीसी 500 ग्राम का (कुल 22 ली0 500 ग्राम तेल),3. सरसो का तेल बैल कोल्हू कम्पनी का 03 बोतल दो-दो लीटर का, 07 बोतल एक-एक लीटर का व 05 लीटर का एक डिब्बा तेल (कुल 18 लीटर तेल),दो गत्ते मे 22 पैकेट फार्चून तेल एक-एक लीटर का (कुल 22 लीटर), दस पैकेट काजू एक गत्ते मे एक-एक पाव का, 6. सिगरेट 35 डिब्बी मोमेन्ट कम्पनी, सिगरेट 20 डिब्बी गोल्ड प्लैग कम्पनी, सिगरेट 68 डिब्बी टोटल कम्पनी, सिगरेट 70 डिब्बी कैप्टन कम्पनी, दस रूपये का 250 सिक्का, पाँच रूपये का 300 सिक्का, दो रूपये का 500 सिक्का कुल रुपये 5,000/-