Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

27 किलों गांजा व नगदी के साथ महिला सहित दो पकडे गये

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

कोतवाली पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता, गांजा व्यापारियों के होश उडे

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  शिवाकान्त मिश्र एवं उनकी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जिगना चैराहे के पास से कई सालों से अपने रहनुमाओं के संरक्षण मे सरेआम गांजा बिक्री करने वाली महिला तथा उसके एक सहयोगी के कब्जे से छापा मारकर कर 27 किलो गांजा बरामद करने मे बडी सफलता प्राप्त किया है। यह बरामदगी जिले की अब तक की सबसे बडी बरामदगी बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने दोनों को न्यायालय रवाना कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र द्वारा अपराधियों पर लगातार नकेल कसते हुए उन्हें सही स्थान पर पहुंचाने का कार्य अनवरत् जारी है।

पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जिगिना से समय करीब 10.35 बजे नाजायज गाँजा विक्री करते हुये अभियुक्ता सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 रामवेलास निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती, अभियुक्त अमित कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी गिदही खुर्द थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 27 किलो गाँजा बरामद किया गया । फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0243/2021 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सुमित्रा देवी पत्नी स्व0 रामवेलास निवासी जिगिना थाना कोतवाली जनपद बस्ती तथा मु0अ0सं0 0244/2021 धारा 8/20 NDPS Act अमित कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी गिदही खुर्द थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।

माल बरामदगी- 

अभियुक्ता सुमित्रा देवी के कब्जे से 22 किलो 800 ग्राम नाजायज गाँजा व गाँजा विक्री के 1510 रूपया व खाली पन्नी तथा अभियुक्त अमित कुमार के कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम नाजायज गाँजा व गाँजा विक्री के 506 रूपया कुल बरामद माल 27 किलो नाजायज गाँजा व 2016 रूपया बरामद किया गया ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता सुमित्रा देवी –
1. मु0अ0सं0 1673/2013 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 1031/2017 धारा 8/20 NDPS Act थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 0005/2018 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 0159/2018 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 0388/2019 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0 0343/2021 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित कुमार –
1. मु0अ0सं0 244/2021 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
घटना का संक्षिप्त विवरण –
 दिनांक 08.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र मय फोर्स के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अभियुक्त उपरोक्तगणो को अवैध गाँजा विक्री करते समय पकड़ा गया । अभियुक्ता सुमित्रा के कब्जे से 22 किलो 800 ग्राम एवं अभियुक्त अमित कुमार उपरोक्त के कब्जे से 4  किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । विक्री के 2016 रूपया व 2 अदद मोबाइल व गाँजा की पुड़ियाँ 202 एवं खाली पन्नी बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के बाद जनमानस मे पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शिवाकान्त मिश्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती, 2. व0उ0नि0 योगेन्द्र नाथ,3. उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी, 4. उ0नि0 सुनील कुमार यादव, 5. का0 हरिप्रकाश, 6. का0 सपन सिंह, 7. का0 त्रिदेव तिवारी, 8. म0का0 मेनका चौहा ।