Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

भाजपा सरकार में हो रहा है राजभर समाज के साथ छल-रमाशंकर विद्यार्थी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

सपा के राजभर सम्मेलन में उठे जमीनी मुद्दे

रविवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की  अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर राजभर सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने कहा कि भाजपा की सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की घोर उपेक्षा हुई है। राजभर समाज चौतरफा उपेक्षा, उत्पीड़न का शिकार है। सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग के अधिकारों को सुनियोजित ढंग से छीना जा रहा है। कहा कि जब चुनाव नजदीक है तो राजभर समाज का वोट हासिल करने के लिये कुछ लोग फिर बरगला रहे हैं किन्तु राजभर समाज के लोग अब समझ चुके हैं कि उनका हित सपा में ही सुरक्षित है।
अनेक उदाहरण देते हुये रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार में राजभर समाज के नौजवानों की घोर उपेक्षा हुई। उन्होने पढाई तो खूब किया किन्तु कुनीतियों का शिकार होकर वे नौकरियों से वंचित हो गये। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजभर समाज एकजुट होकर सपा के साथ है। वे बहकावे में आने वाले नहीं है।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे संवैधानिक अधिकारों  को छीन लेना चाहती है।  हमे आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान को आर्दश मानकर अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाना होगा। सपा में राजभर समाज का पूरा सम्मान है और पिछली सरकार में भी उन्हें पूरा अवसर मिला था।
राजभर सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामललित चौधरी, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, महेश तिवारी, मो. स्वालेह, भोला यादव, अमित गौड़, अभिषेक उपाध्याय, मो0 जावेद, अखिलेश यादव, कैलाशनाथ राजभर, मधुर राजभर, शंकर राजभर, लालू राम भारद्वाज आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि सभी समाजों का हित सपा में ही सुरक्षित है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से अशोक कुमार राजभर, महेन्द्र राजभर, पतिराम राजभर, रामशव्द राजभर, वासुदवे राजभर, राम सुभग राजभर, राम उग्रह, सुनील, रामजीत राजभर, रंगीलाल राजभर, मुन्नू राजभर, विजय राजभर, काशी राजभर, घनश्याम राजभर, विक्रम राजभर, संजय गौतम, सिकन्दर कुमार राजभर, भोला पाण्डेय, मो. शाहिर, पिन्टू, मो. हारिश, रजनीश यादव, विकास यादव, संदीप राजभर, जर्सी यादव, राम सिंह चौहान, मो. इस्माइल, शिव निहाल शर्मा, मो. आमिश खान के साथ ही बड़ी संख्या में राजभर समाज के लोग एवं सपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।