Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

9 अगस्त को पैड़ा ग्राम में आयोजित होगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत 9 अगस्त को साऊँंघाट ब्लाक के अन्तर्गत पैड़ा ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।
उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल होंगे।
उन्होने बताया कि प्रातः 10.30 बजे काकोरी, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पैड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा अतिथियों द्वारा समारोह को सम्बोधित किया जायेगा।
इसके पूर्व प्रातः छात्र-छात्राओं, एनसीसी, युवक मंगल दलों द्वारा पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो पैड़ा में आकर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा। सभी शहीद स्मारक एवं शहीद स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई करायी जायेगी तथा शाम को वहां पर दीप प्रज्जलवन कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन किया जायेगा।
पैड़ा शहीद स्थल का मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ रामदुलार, तहसीलदार रूधौली प्रमोद कुमार, उद्यान विभाग के निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।