Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए हुई गर्भवती की जांच

पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान —
– महिला अस्पताल, पीएचसी नरहरिया, समेत 14 ब्लॉकों पर हुआ आयोजन
– कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए लगाई गई 16 अधिकारियों की ड्यूटी

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत जिला महिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी नरहरिया समेत सभी 14 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए हर माह की नौ तारीख को यह आयोजन अस्पतालों में होता है। गर्भवती का पंजीकरण कराकर उनकी जांच व इलाज कराया जाता है। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को चिन्ह्ति कर उनका सुरक्षित प्रसव अस्पताल में कराया जाता है। केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एंव शिशु मृत्यु दर को कम से कम किया जाना है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी आयोजन स्थल पर रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ( आरसीएच) नंबर पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं, जिस पर बिना पंजीकरण या पहली बार आने वाली गर्भवती का पंजीकरण किया गया। जिन लाभार्थी के खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाए जाएंगे। जिन अस्पतालों में एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती है, वहां पर आयोजन किया जाता है। अस्पताल आने वाली महिलाओं का ब्लड प्रेशर, वजन की जांच, शुगर की जांच, खून व पेशाब की आवश्यक जांच, एचआईवी व सिफलिस की जांच कराई गई। इस अवसर पर गर्भवती व माताओं की ग्रुप काउंसिलिंग कर उन्हें परिवार नियोजन व पोषण संबंधी परामर्श दिया गया।

3350 गर्भवती ने कराया है पंजीकरण

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पिछले महीने तक कुल 3350 गर्भवती ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 81 प्रतिशत गर्भवती दूसरी व तीसरी तिमाही में जांच कराने आ चुकी है। डॉ. हुसैन ने बताया कि अब तक कुल 360 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती को चिन्ह्ति किया गया है। इन महिलाओं का नियमित रूप से फॉलोअप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3292 की हीमोग्लोबीन की जांच, 3034 की एचआईवी जांच और 3011 की सिफलिस की जांच कराई गई।