Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

डीएम के आदेश को सीएमओ ने दिखाया ठेंगा, नही हुआ आदेश का अनुपालन

स्वास्थ्य विभाग पर भारी पड रहा है एलटी शैलेष कुमार सिंह

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।

स्वास्थ्य विभाग जिलाधिकारी के आदेष को नही मानता। उसे रद्दी टोकरी मे डाल देता है। सीएमओ के घोर लापरवाही के कारण सीएचसी साउंघाट मे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। जहां पर दो एलटी की तैनाती होनी चाहिए वहां मात्र एक ही एलटी तैनात है। यहां कार्य की अधिकता के कारण वर्तमान मे वहां तैनात एलटी भानु प्रताप मणि कार्यों के दबाव को झेलने के लिए विवश हैं। जबकि वहां तैनात शैलेष कुमार सिंह को जिला महिला चिकित्सालय मे सम्बद्व कर दिया गया है। यहां वही कहावत् चरितार्थ है कि अंधेर नगरी चैपट राजा।
एलटी भानु प्रताप मणि ने इस सम्बन्ध मे तत्कालीन जिलाधिकारी आशुतो निरंजन को 5 नवम्बर 2020 को पत्र देकर षैलेष कु1मार सिंह की सम्बद्वता समाप्त कर मूल तैनाती स्थल पर भेजने का अनुरोध किया था। पत्र को गम्भीरता से लेते हुए श्री निरंजन ने सीएमओं को कडा पत्र लिखते हुए तीन दिवस के भीतर आख्या मांगा था। तत्कालीन डीएम का आदेश सीएमओ ने कूडेदान मे डाल दिया।
एलटी भानु प्रताप मणि ने 16 मार्च 2021 को पुनः जिलाधिकारी को पत्र देकर ष्षैलेश कुमार सिंह की सम्बद्वता समाप्त कर मूल तैनाती स्ािल पर तैनात करने का अनुरोध किया है। श्री मणि के पत्र पर डीएम ने 07 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देष दिया है। अब देखना यह है कि डीएम का आदेष स्वास्थ्य विभाग पर कितना प्रभावषाली होगा यह तो आने वाला समय बताएगा।