Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विभिन्न मांगों को लेकर आशा बहू स्वास्थ्य समिति ने सौंपा ज्ञापन

अगर मांगे पूरी नही की गयीं तो किया जायेगा बृहद आन्दोलन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

आशा एवं आशा संगिनी को निश्चित मासिक मान्देय एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने तथा नियमित करते हुए राज्यकर्मचारी घोषित करने के लिए आशा बहू स्वास्थ्य समिति उ.प्र.बस्ती की जिलाअध्यक्ष प्रीती उपाध्याय के नेतृत्व में आशा एवं आशा संगिनियो द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक आधिकारी को दिया गया।

जिलाध्यक्ष प्रीती उपाध्याय ने कहा कि कोबिड19 के दौरान हमारी आशा एवं आशा संगिनी के द्वारा बिना किसी सुरक्षा किट के अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगो को जागरुक कर करोड़ो लोगो की जान बचाने का कार्य की इतना ही नहीं आशा एवं आशा संगिनी द्वारा कोबिड19 बैक्सीनेशन भी जनसमुदाय को प्रेरित कर करवा रही हैं जिसका बेहतर प्ररिणाम भी सरकार को मिल रहा है अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री  द्वारा हर जनपद मे जाकर आशा एवं आशा संगिनी के कार्यो का भौतिक / स्थलीय सत्यापन भी किया गया है और आशा एवं आशा संगिनी के कार्यो की प्रसंशा भी की गई किन्तु अभी तक आशा एवं आशा संगिनी को निश्चित माषिक मान्देय एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान नही किया गया जो की नितान्त गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

जिला उपाध्यक्ष अन्नपूर्णादूबे ने कहा कि सरकार को हम सब आशा एवं आशा संगिनियो से किए गए वादो को पूरा कर राज्य कर्मचारी घोषित करे। जिला मीडिया प्रभारी नीलम शुक्ला ने कहा कि आशा के मान्देय निर्धारण एवं क्रियान्वयन हेतु शाषन स्तर से कृर्षी उत्पादन आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में अन्तर बिभागिय कमेटी का गठन किया गया है तथा पूर्ब नगर बिकाश मंत्री की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है इतना ही नहीं बस्ती के लोकप्रिय सांसद एवं भा.ज.पा के राष्टीय मंत्री की अध्यक्षता में बस्ती जनपद के कप्तान गंज बिधानसभा मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भा.ज.पा. के पूर्ब राष्टीय अध्यक्ष एवं बर्तमान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह  द्वारा वादा किया गया था लखनऊ मे मोहन लाल गंज के सांसद कौशल किशोर जी की अध्यक्षता में राजनाथ सिंह जी द्वारा भी वादा किया गया था कि उ.प्र..मे भा.ज.पा.की सरकार बनने के नब्बे दिन के भी आप सभी आशा एवं आशा संगिनी को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी घोषित कर दिया जाएगा। किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार बनने के साढे चार बर्ष बीतने के उपरान्त भी अभी तक ना ही अन्तर बिभागिय कमेटी एवं हाईपावर कमेटी के दिये गए निर्णय को लागू किया गया और न ही सरकार के इन शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किए गये वादो को पूरा किया गया जिला महामंत्री कुशुम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी बहुत सी आशा एवं आशा संगिनी ए.एन. एम.जे. एन. एम. नर्सिंग. कम्पियुटर आदी का कोर्ष की है एन. आर.एच.एम. एवं स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों एवं होने वाली भर्तियो मे प्रथम बरीयता देते हुए नियुक्ती कर समायोजित किया जाय तथा आशा एवं आशा संगिनी के मृत्यु के उपरान्त इनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं परिवार को पच्चास लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।अर्चनापाल सरिता सिंह रीताबर्मा एवं रेखा चौधरी ने कहा कि यदि हमारी मांगो को जल्द पूरा नहीं किया गया तो बृहद आन्दोलन किया जाएगा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदार भा.ज.पा.के शीर्ष नेतृत्व एव उ.प्र.सरकार की होगी।

ज्ञापन देते समय संगीता बर्मा. कपुरादेबी. नीलमबर्मा. सीमा.कुशुम. प्रमिला मंजूजैशवाल रामलली. गीतात्रिपाठी. इन्द्रमती पान्डेय. सीमादेबी कान्ती. नीलमयादव. सुमन उपाध्याय. अनीतासिंह. नीलूशुक्ला. इन्द्रावती देबी. नीलमचौधरी .गीता.साधनादेबी. बिजयलक्ष्मीत्रिपाठी. प्रमिलामौर्या. मंजूलता. मोनिका. सरोजपान्डेय. कृष्णावती. मंजूयादव. संगीता.शीला. मनीषा. शशिकला. सीमा संगिनी.कान्ती संगिनी. सुमनसंगिनी. गीतादेबी. राधिखा.साधना. आराधना. सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में आशा एवं आशा संगिनी उपस्थित रहीं।