Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

महा लोन मेला में वितरित किया जायेगा विभिन्न योजनाओं में 100 करोड़ ऋण

 11 एवं 12 अगस्त को जिले की सभी बैंक शाखाओं में लोन मेला आयोजित किया जायेंगा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

11 एवं 12 अगस्त को विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत करने तथा वितरण करने के लिए जिले की सभी बैंक शाखाओं में लोन मेला आयोजित किया जायेंगा। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी बैंक के जिला समन्वयक तथा विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करके ऋण स्वीकृत एवं वितरण कराने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने कहा कि इस महा लोन मेला में 100 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्वास्तिक होटल में नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी बैंक का लोन मेला एक स्थान पर आयोजित किया जायेंगा। इस लोन मेला से जिले में सीडी रेशियों बढाने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि ऋण की स्वीकृति एंव वितरण का कार्य दिसम्बर तक पूरा करने के संबंध में महानिदेशक संस्थागत वित्त एंव बीमा, उ0प्र0 ने निर्देशित किया है। इस परिपेक्ष्य में प्रत्येक माह लोन मेला आयोजित करके सभी बैंक लक्ष्य पूरा करें।
उन्होने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना, उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं आयोग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा मुख्यमत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो को ऋण देने तथा सीसीएल स्वीकृत करने 11 एवं 12 अगस्त को लोन मेला आयोजित किया जा रहा है।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरी तैयारी के साथ लाभार्थियों को बैंक शाखा तक ले जाये। उनके ऋण आवेदन पत्रों में पायी गयी कमियों को दूर कराये तथा 11 अगस्त को अधिकतम प्रार्थना पत्र स्वीकृत करायें। 12 अगस्त को स्वीकृत किए गये ऋण लाभार्थी को वितरित कराये।
बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। उन्होने बताया कि लोन मेला सभी बैंक के सभी शाखाओं पर आयोजित होगा। इसमें में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, पीडी कमलेश सोनी, शिव सिंह अधिकारी जयगोविन्द प्रसाद, संजय उपाध्याय, अजीत सिंह यादव, उदय प्रकाश पासवान, संदीप कुमार, गोपालजी त्रिपाठी, केके यादव, अखिलेश त्रिपाठी, चन्द्रभान वर्मा एंव विभागीय अधिकारी तथा बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।