Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

करोड़ो रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,03 अभियुक्त गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
कलवारी पुलिस, सर्विलांष सेल व साइबर सेल टीम द्वारा भट्ठा मालिकों व पेट्रोलपम्प मालिकों को अपनी मोबाइल से बैंक का कूटरचित संदेश भेजकर भेजकर करोड़ो रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर  सरगना सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक  आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष कलवारी अरविन्द कुमार शाहीप्रभारी साइबर सेल  उ0नि0 मज़हर खान व सर्विलान्स सेल जनपद बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 13.08.2021 को भट्ठा मालिकों व पेट्रोलपम्प मालिकों को अपनी मोबाइल से बैंक का कूटरचित संदेश भेजकर भेजकर करोड़ो रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित 03 अभियुक्तों को थाना कलवारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगौना के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. कमलेश्वर दत्त मिश्रा पुत्र अयोध्या प्रसाद मिश्रा नि0 लच्छीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र लगभग 46 वर्ष 
2. संजय कोरी पुत्र सत्यराम नि0 रानीपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा उम्र लगभग 32 वर्ष ।
3. जीवन नाथ मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र कमलेश्वर दत्त मिश्रा नि0 लच्छीपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 21 वर्ष ।
 
बरामदगी का विवरण-
101 अदद मोटरसाइकिल ।
202 अदद मोबाइल फोन Itel व Oppo कम्पनी के ।
304 अदद ATM कार्ड जिसमें तीन SBI व एक ICICI बैंक के ।
402 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स कूटरचित फर्जी व मूल ।
501 अदद वोटर कार्ड, 03 अदद आधार कार्ड कूटरचित फर्जी ।
601 अदद पैन कार्ड, 03 वर्क कूटरचित GST स्लिप की छाया प्रति ।
710 अदद चेक की प्रतियां मय समरी पृष्ठ के साथ क्रमशः सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक, SBI व      
    ICICI बैंक कूटरचित व मूल, 08 अदद विजिटिंग कार्ड विभिन्न फर्म व प्रतिष्ठानों के ।
802 अदद सिम कार्ड क्रमशः वोडाफोन व एयरटेल ।
9. रुपये 5,220/- नगद ।
10. विभिन्न प्रतिष्ठानों के नाम के कुछ फोन नम्बर लिखे हुए पर्ची ।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
(1) दिनांक-07/08/2021 को ग्राम खेमऊपुर में एखलाख के ईंट के भट्ठे पर एक व्यक्ति जाकर भट्ठा मालिक से अपने आप को ठेकेदार बताकर बस्ती जेल में काम कराने की बात कहकर  35 ट्राली ईंट भेजवाने की बात की और उनके मोबाइल पर अपने मोबाइल से फर्जी व कूटरचित मैसेज तैयार कर रुपये 6,97,000/- के तीन फर्जी मैसेज भेज दिया । जिसको देखकर उन्हे विश्वास हो गया और उसके अगले दिन उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल नम्बर  से फोन करके एखलाख को बताया कि मै एक आदमी भेज रहा हूँ जिसका नाम संजय कोरी है जिसे दो लाख रूपया नगद दे दीजियेगा एवं शेष रूपयों का ईंट बस्ती भेजवा दीजियेगा ।  दिनांक 08/08/2021 को संजय कोरी जो उसका साथी हैएखलाख के भट्ठे पर ग्राम खेमउपुर में गया और दो लाख रूपया लेक्र चला गया, जिसके आधार पर  थाना कलवारी पर मु00सं0 155/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 भा00वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही थानाध्यक्ष कलवारी जनपद बस्ती द्वारा की जा रही थी ।
 (2) आशोक सिंह पुत्र स्0 नागेश्वर सिंह के लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप जो कुदरहा थाना लालंगज बस्ती में हैपर एक व्यक्ति दिनांक 06.08.2021 को सायं को आया और अपना नाम मनोज तिवारी बताया और अपने आप को एक ट्रांसपोर्टर  बताया और अपने ट्रको/ट्रेलरो में तेल लेने की इच्छा जाहिर की एवं पैसा एडवान्स में देने की बात करके एकाउन्ट नंबर लेकर यह कह कर चला गया की कल पैसा ट्रान्सफर करने के बाद हमारी ट्रके आयेंगी और अगले दिन शनीवार को उसने एक मैसेज एडिट करके दिनांक-07.08.2021 को 18.45 पर रुपये 1,99,999/- क्रेडिट का मैसेज उनके मोबाइल पर अपने मोबाइल से भेजा गया । मैसेज आने के आधे घन्टे बाद उस व्यक्ति का फोन आया कि मझे रुपये की सख्त जरुरत हैमुझे तत्काल रुपये 90,000/- नगद दे दीजिए मै अपने आदमी को भेज रहा हूँ इस प्रकार उस व्यक्ति द्वारा पेट्रोल पंप मालिक से रुपये 90,000/- धोखाधडी कर के ले लिया गया,  जिसके आधार पर थाना लालंगज पर मु00सं0 154/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471  भा00वि0 66D IT Act  का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग अपना एक संगठित गिरोह चलाते है । हम लोगों का एक ऐसा गिरोह है जिसमें पेट्रोल पंपईंट भट्ठा व अन्य महत्वपूर्ण व्यवसायियों से धोखाधड़ी करके पैसा ले लेते हैं । इस काम में गैंग लीडर की भूमिका मै ही निभाता हूँ । मैं स्वयं या अपने साथियों में किसी को भेजकर ईंट भट्ठे पर ठेकेदार बनकर कहता हूँ कि मुझे ठेका मिला है । मुझे 100 ट्राली या 50 ट्राली ईंट की आवश्यकता है तथा इसी तरह पेट्रोल पंपो पर जाकर यह बताता हूँ कि मै एक बहुत बड़ा ट्रान्सपोर्टर हूँ यदि मुझे मेरा कमीशन मिले तो  मै अपनी सारी गाड़ियों का डीजल आपके ही पेट्रोल पंप से भरवाउंगा । विश्वास दिलाने के लिये हम उस ईंट भट्ठा मालिक या पेट्रोल पंप मालिक को एक फर्जी मैसेज उनसे उनका बैंक व एकाउण्ट नम्बर पूछकर फर्जी मैसेज तैयार कर उनके मोबाइल में अपने किसी मोबाइल से भेज देता हूँ जिससे व्यवसायी को विश्वास हो जाता है कि मैने उनके बैंक खाते में इतने लाख रूपया भेज दिया है । यह लोग बड़े व्यवसायी होते हैं जो बैंक तक नही जाते हैं और हमारे फर्जी मैसेज को असली मानकर विश्वास कर लेते हैं तथा हमारे फर्जी कॉन्ट्रैक्ट को सही मान लेते हैं और फिर अगले दिन मै व्यवसायी को फोन करके यह बताता हूँ कि आपको हमने पैसा ज्यादा भेज दिया है जिसमें से दो लाख या तीन लाख वापस कर दीजिये व शेष रूपयों का ईंट या डीजल डिलीवरी कर दीजियेगा । जब हमारी बात का जवाब व्यवसायी दे देता था कि हां ठीक है तो उस समय निश्चित होकर कर हम अपने साथी संजय कोरीदेवी प्रसाद शुक्ला पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बनघुसरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा व अपने पुत्र जीवन नाथ उर्फ छोटू को भेज देता हूँ जो व्यवसायी से पैसा लेकर वापस आ जाते हैं फिर उस इलाके में हम लोग कुछ दिनों तक नही जाते हैं । हम लोग प्रतिदिन एक जगह से दूसरी जगह पर अपनी इसी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना से घूमते रहते हैं तथा जिन रास्तों पर जाते हैं  उन पर पड़ने वाले ईंट भट्ठोंपेट्रोल पंपो तथा अन्य बड़े व्यवसायियों की दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हे उनके प्रतिष्ठान से भारी मात्रा में सामान की खरीदारी की बात कर उन्हे अपनी बातों में फंसा लेते है  और इसी तरह से उनके साथ ठगी करते हैं । इस काम में मैने फर्जी ड्राइविन्ग लाइसेन्स और आधार कार्डकुछ फर्जी चेकबुक भी साथ लिये रहते है। जरूरत पड़ने पर उसी की फोटो कॉपी कराकर व्यवसायियों को दे देते हैं जिससे हम लोगों की पहचान छिपी रहती है ।
पकडे गये व्यक्तियो  से उनके द्वारा किये गये घटनाओं के बारे मे पुछताछ किया गया तो अभियुक्त कमलेश्वर दत्त मिश्रा द्वारा बताया गाया कि इस अपराध में मेरे व मेरे साथियों द्वारा इसी रोड पर आगे चलकर कुदरहा बाजार के पहले लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप को फर्जी मैसेज भेजकर उनसें दिनांक 07/08/2021 को रुपये 90,000/- ले लिया और इसी तरह दिनांक 07/08/2021 को ग्राम खेमऊपुर में एखलाख के ईंट के भट्ठे पर जाकर बातचीत कर दिनांक-08.08.2021 को उनसे दो लाख रूपया नगद ले लिया  था | हम लोगों ने इस तरह से फ्रॉड करके देश के विभिन्न राज्यो व अपने राज्य से करोड़ो रूपया कमाया है । मैने माह मार्च 2021 में गोरखपुर निवासी शिवाजी चन्द से उनके देवरिया स्थित जीतेश ऑटोमोबाइल्स नामक पेट्रोल पंप से कॉन्ट्रैक्टर बनकर गाड़ियों में डीजल भरवाने के कमीशन के नाम पर करीब रुपये 4,68,000/- ले लिया हूँ व उन्हे धोखे में डालकर अपने चहेतों की गाड़ियों में लगभग रुपये 4,60,000/- का डीजल डलवाकर उसका भी पैसा मैने गाड़ी वालों से नगद ले लिया ।
इस गैंग द्वारा विगत 6 वर्षों में जो भी सम्पति ठगी द्वारा अर्जीत की गयी है उनका पता कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत की जायेगी ।
 
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु00सं0 155/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 भा00वि0 थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
2. मु00सं0 154/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471  भा00वि0 66 D IT Act थाना लालगंज जनपद बस्ती ।