Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

उल्लास से मनाया गया स्वाधीनता का पर्व

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0

स्वतंत्रता दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज,  गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज, डा. वी.के. वर्मा  इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस गोटवा में संस्थापक प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने ध्वजारोहण किया। कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों को साकार करने के लिये निरन्तर कार्य करने की जरूरत है।
छात्रों ने इस अवसर पर अनेक रोचक देश भक्ति पर केन्दित्र सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। निदेशक डा. आलोक रंजन ने स्वतंत्रता दिवस के संघर्षो पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रमों में उप निदेशक डा. मनोज कुमार मिश्र, प्राचार्य डा. पी.के. गुप्ता, डा. वी.के. मिश्रा, , डा. चन्दा सिंह, प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव,  डा. राजेश   चौधरी, जगनरायन वर्मा, वीरेन्द्र चौधरी, बब्लू चौधरी,  शिव प्रसाद चौधरी, लालजी यादव, अमरेश चौधरी, राजेश सिंह, विनय मौर्य, रीतेश चौधरी,   आराधना पाण्डेय, राम स्वरूप वर्मा, स्वाती मिश्रा, अरूण आर्य, राधिका वर्मा, मनीष चौधरी, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, उत्कर्ष दूबे, सुनीता वर्मा, निशा वर्मा, प्रीती गुप्ता, स्वाती मिश्र,  मनीष वर्मा, सोहनलाल, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, उमेश शर्मा, श्याम किशोर दूबे, राजीव शुक्ल, अजय चौधरी, पुष्पा, सुनीता, राम भजन, अजय चौधरी, तरूण पाण्डेय, रविन्द्र कुमार वर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।