Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

स्वतंत्रता की 75वी वर्षगॉठ पर सम्मानित किये गये 23 अन्नदाता

कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

स्वतंत्रता की 75वी वर्षगॉठ के अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी तथा विधायक दयाराम चौधरी ने कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया में 23 किसानों को शाल ओढाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आजादी का 75वॉ वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें पूरे साल भर कार्यक्रम संचालित होंगे तथा 75 किसानों को इनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेंगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसानों के साथ-साथ मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे।
उन्होने कहा कि भारत विश्व में विश्वगुरू तभी बन सकता है, जब यहॉ का किसान गरीब, मजदूर, नौजवान खुशहाल होगा।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि देश की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेत से जाता है। इसलिए केन्द्र एंव राज्य की सरकार किसानो के हित के लिए योजनाए संचालित कर रही है तथा समय से खाद, पानी, विजली, रसायन आदि उपलब्ध करा रही है। उन्होने बताया कि मुण्डेरवा चीनी मिल द्वारा लगातार गन्ना किसानों का भुगतान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो किसान अभी भी बॉस-बल्ली के सहारे बिजली जला रहे है वे अपने नजदीकी उप खण्ड में आवेदन देकर स्थायी कनेक्शन प्राप्त कर लें।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 एसएन सिंह ने बताया कि केन्द्र को 7.50 लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया गया है। यहॉ काला नमक एवं मूॅगफली की उन्नत खेती की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ0 राधवेन्द्र प्रताप ने किया। उप निदेशक कृषि राम बचन राम ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी एसके चक्रवर्ती, सहायक निबन्धक सहकारिता प्रेम चन्द्र प्रजापति, मत्स्य अधिकारी संदीप कुमार, एसडीओ हरेन्द्र प्रसाद, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 प्रेम शंकर, डॉ0 डीके श्रीवास्तव, श्रीमती विनीता संचान, उद्यान अधिकारी राम विनोद मौर्या, विधायक प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ल तथा पुरस्कृत होने वाले किसानगण उपस्थित रहें।

सम्मानित होने वाले किसानगण

समारोह में मछली पालन के लिए सतीश चन्द्र शर्मा तथा दीपक कुमार, कुक्कुट पालन के लिए श्रीमती शिवानी पाल तथा शैलेन्द्र कुमार, फूल गोभी की खेती के लिए साउद अहमद चौधरी, केला की खेती के लिए सोमई राम, इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लिए अरविन्द सिंह, अहमद अली एव बृजेन्द्र पाल, इनोवेटिव कृषक अज्ञाराम वर्मा, फसल उत्पादन के लिए राममूर्ति मिश्रा, फल संरक्षण के लिए गीता सिंह एवं अंजनी िंसह, मोमबत्ती, अगरबत्ती के लिए श्रीमती निशा गुप्ता, रेशम उत्पादन के लिए सतिराम एंव अमर चन्द्र, दुग्ध उत्पादन के लिए राम दयाल तथा राम तीरथ शुक्ला, गन्ना के उत्पादन के लिए मुन्नीदेवी तथा तिलक राम वर्मा, नव प्रगतिशील कृषक अखिलेश प्रताप सिंह, सिद्धार्थ फार्मर प्रोड्यूशर तथा रमा फार्मर प्रोड्यूशर को सम्मानित किया गया।