Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी व उनके परिवार का करीब आधा दर्जन असलहा निरस्त करने की संस्तुति,हडकम्प

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

उप्र बस्ती जिले के प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी व उनके परिवार का करीब आधा दर्जन असलहा निरस्त करने की संस्तुति पर पूर्व मंत्री ने कहा  कि उनके ऊपर कोई भी ऐसा मुकदमा नहीं है, जिसमें असलहों का प्रदर्शन पाया गया है, जबकि उनके बेटे के खिलाफ षड्यंत्र कर एक घटना को पुलिस ने दर्शा दिया है। कहा है कि उनकी सुरक्षा खतरे में है, मगर सत्ता के इशारे पर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।  जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा की ओर से पर्चा दाखिल किया गया तो सत्ता पक्ष बौखला गया है। उसी समय से वह लोग पुलिस व प्रशासन पर दबाव बनाकर पार्टी प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष सपा का उत्पीड़न करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की। जब वह सफल नहीं हुए तो 28 जून को सत्ता पक्ष के लोगों के इशारे पर मेरा, मेरे पुत्र कविंद्र चौधरी व पत्नी कपूरा देवी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की पत्रावली कोतवाली पुलिस से डीएम को संस्तुति कर भेज दी है। कहा कि वे 1980 से लगातार राजनैतिक जीवन में संघर्ष कर रहा हूं। आरोप लगाया कि मेरे व मेरे बेटे पर जो भी मुकदमा दर्शाया गया है वह सब चुनावी रंजिश या आंदोलनों का है। जबकि बेटे कविंद्र पर 207 में थाना कप्तानगंज में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है जिसके आधार पर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। जबकि पत्नी पर जो आरोप है उसमें उसका दोष मेरे बेटे व मुझ पर दर्ज मुकदमा को दर्शाते हुए असलहा निरस्त करने की संस्तुति दी गई है। कहा कि मेरी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। यह साजिश है। प्रभारी डीएम सीडीओ डॉ. राजेश प्रजापति ने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई पत्रावली मेरे सामने अब तक नहीं आई है। फिर भी यदि संस्तुति की गई है तो इसे देखा जाएगा।