Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

समाधान दिवस में विधायक संजय ने सुना पीड़ितों की फरियाद

त्वरित, प्रभावी न्याय दिलाने का दिया निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय जनता पार्टी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शनिवार को रूधौली विधानसभा क्षेत्र के रूधौली तहसील एवं भानपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में हिस्सा लिया। पीड़ितों से सीधा संवाद बनाते हुये संजय प्रताप जायसवाल ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि समस्या समाधान की उम्मीद लेकर आने वालों की समस्याओं का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण किया जाय।
उन्होने कहा कि लोगों को छोटे-छोटे कार्य के लिये दौड़ाया न जाय और उनकी समस्या समाधान की दिषा में क्या प्रगति हुई है इसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर पर वार्ता कर दिया जाय। विधायक संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट निर्देश है कि लोगोें को समाधान दिवस में त्वरित न्याय मिले किन्तु व्यवहार में देखा जा रहा है कि लोग महीनों भटकते हैं और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा है। कहा कि अधिकांश मामले पुलिस, बिजली विभाग, जमीनों से जुड़े होते हैं और ऐसे में जो मामले समाधान दिवस में आये उनकी जबाबदेही सुनिश्चित किया जाय।
यह जानकारी देते हुये विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने बताया कि विधायक के साथ समाधान दिवस में मुख्य रूप से विजय उर्फ राजू पाण्डेय, जयेश प्रताप जायसवाल, महेश सिंह, उमेश ठाकुर, महेन्द्र सिंह, उमेश यादव, विक्की गुप्ता आदि शामिल रहे।