Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

जिला पंचायत करेगी शापिंग माल, दुकानों का निर्माण

बोर्ड की दूसरी बैठक में लिये गये निर्णय

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिला पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक शनिवार को अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की खाली भूमि की सुरक्षा और शापिंग माल एवं दुकान बनवाकर आय बढाने पर सहमति बनी।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से जिला पंचायत  को जनता के भरोसे पर खरा उतारा जायेगा। बडे प्रोजेक्ट के लिये प्रयास होगा कि शासन स्तर पर स्वीकृति और धन का आवंटन हो जिससे एक अत्याधुनिक शापिंग माल का निर्माण कराया जाय। इससे जहां रोजगार के अवसर बढ़ेगे वहीं जिला पंचायत के आय में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क एवं विकास के अन्य आवश्यक कार्य कराये जायेंगे।
जिला पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक में सदर विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, हर्रैया विधायक अजय सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिला पंचायत सदस्यों ने माल और दूकान बनवाने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त किया। बैठक में सदस्यों के साथ ही अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा, ई.वीरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, जावेन्द्र सिंह, सन्तोष कुमार एवं अखिलेश उर्फ विक्की चौधरी, अनिल कुमार पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।