Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

गौहर ने किया बस्ती शहर की बिजली को अण्डर ग्राउन्ड किये जाने की मांग

कबीर बस्ती न्यूज बस्ती,बस्ती।उ0प्र0।

सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने बस्ती शहर में बिजली के तारों को सुरक्षा एवं पेड़ पौधों के रख रखाव के उद्देश्य से अण्डर ग्राउन्ड किये जाने की मांग किया है।
जिलाधिकारी को दिये रजिस्टर्ड पत्र में गौहर अली ने कहा है कि बस्ती शहर में बिजली के तार सही ढंग से न लगाये जाने के कारण जहां आये दिन विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है, बरसात के दिनों में करंट उतरने का खतरा रहता है वहीं जो चंद पेड़ किसी तरह बच गये हैं उन्हे विभाग की ओर से बेरहमी से छिन्न-भिन्न कर दिया जाता है। उन्होने मांग किया कि यदि बिजली की आपूर्ति अन्य महानगरों की भांति अण्डरग्राण्ड कर दिया जाय तो इससे जहां बिजली विभाग अनेक संकटों से बच जायेगा वहीं पेड़ पौधों की हरियाली सुरक्षित रहेगी।  पोल के कारण अनेक पेड़ समाप्त होते जा रहे हैं जो पर्यावरण की दृष्टि से ठीक नहीं है।