Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जनता से सीधा संवाद कर उसकी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें अधिकारी- शाहिद मंजर अब्बास रिजवी

जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने बस्ती सदर के महसो ग्राम सभा मेंलगाया चौपाल, सुनीं समस्याऐं

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह जनता से सीधा संवाद करें और उसकी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। उक्त निर्देश प्रदेश शासन के विशेष सचिव पंचायती राज विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने बस्ती सदर के महसो ग्राम सभा में आयोजित चौपाल में दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि वह पंचायत भवन/मिनी सचिवालय मैं बैठने का समय निर्धारित करें और उस समय पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। गांव में समय का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करा दें।
उन्होंने कहा कि समय का निर्धारण इस तरह करें कि गांव के लोग खेती बारी से फुर्सत पाकर उनके पास आ सके। मिनी सचिवालय में उपलब्ध सभी विभाग के कर्मचारी लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर इसका अनुश्रवण करते रहें ताकि जनता को कोई तकलीफ न हो।
उन्होंने कहा कि शासन ने मिनी सचिवालय का निर्माण इसीलिए कराया है कि लोगों को एक ही स्थान पर अपने गांव में समस्या का निस्तारण हो जाए। उन्हें विभिन्न कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इसमें एक सचिवालय सहायक की तैनाती की गई है। लोग इस व्यवस्था का लाभ उठाएं।
उन्होंने चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में आवश्यकता को देखते हुए एक बारात घर बनवाया जाए। महसो गांव के खिरकिया टोला में रास्ता का विवाद समाप्त कराया जाए तथा आने जाने वाले लोगों का रास्ता रोकने वालों के विरूध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में उन्होंने वहां उपस्थित थानाध्यक्ष को भी निर्देशित किया है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि इस टोले पर भी बिजली के खंभे लगवाए जाएं। यदि कोई विरोध करता है, तो समझा-बुझाकर आपसी सहमत से कार्य पूर्ण कराए जाए।
चौपाल में लोगों ने उनको पेयजल आपूर्ति की समस्या के बारे में बताया। उनके निर्देश पर अधिशासी अभियंता जल निगम रेहान फारुकी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल योजना में पूर्वी एवं पश्चिमी टोला को चयनित किया गया है। नवंबर माह तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी। विशेष सचिव महोदय ने अक्टूबर माह तक योजना पूरी कर जलापूर्ति करने का निर्देश दिया है तथा सीडीओ को निर्देशित किया कि इस परियोजना का नियमित अनुश्रवण करते रहे।
नोडल अधिकारी महोदय गांव में आइजीआरएस पोर्टल, तहसील दिवस, थाना दिवस में की गई शिकायत एवं उसके निस्तारण की समीक्षा किया। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी लोगों की समस्याओं को सुना, जिसमें लोगों ने उन्हें आवास बनवाने, शौचालय निर्माण, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड दिलवाने, शादी अनुदान का पैसा दिलवाने, राशन कार्ड बनवाने के संबंध में अनुरोध किया। नोडल अधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर इन समस्याओं के निस्तारण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
चौपाल का संचालन परियोजना निदेशक/बीडीओ कमलेश सोनी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार
प्रजापति, डी डी ओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर पवन जयसवाल, बीएसए जगदीश शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ एसबी सिंह, दिव्यांगजन अधिकारी अनूप सिंह, विभागीय अधिकारी गण, गांव की जनता तथा ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान अशोक चौधरी ने बुके देकर नोडल अधिकारी तथा सीडीओ का स्वागत किया।