Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं का संचालन कर जनता को अधिक से अधिक करें लाभान्वित-नोडल अधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

विशेष सचिव पंचायती राज विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं का संचालन करके जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज दोनों जगह पर पर्याप्त बेड, डॉक्टर, स्टाफ एवं दवाओं की व्यवस्था रखें। दोनों जगहों पर हेल्प डेस्क रखें ताकि मरीज को आने पर कोई असुविधा न हो। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त बेड, स्टाफ, दवाएं, जांच की सुविधा, ब्लड बैंक आदि स्थापित एवं सक्रिय हैं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की भी जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इसलिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में एंटी लारवा छिड़काव, फॉगिंग, साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाए। उनके निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी आइ ए अंसारी ने एंटी लारवा छिड़काव तथा फॉगिंग के तौर-तरीकों का विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय इसे कराया जाना उचित होगा। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया है कि एंटी लारवा छिड़काव एवं फॉगिंग के बारे में विस्तृत गाइडलाइन डीपीआरओ एवं सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को भेजें ताकि छिड़काव एवं फॉगिंग का वास्तविक लाभ मिल सके।
उन्होंने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि आबादी एवं नगर विस्तार को देखते हुए पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर की संख्या बढ़ाई जाए। वर्तमान में मात्र 03 टैंकर नगर पालिका परिषद बस्ती में है। उन्होंने नगर पालिका द्वारा पिछले 03 महीनों में पेयजल के 9 नमूने लैब में जांच के लिए भेजे जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि सभी 22 ट्यूबेल से संचालित 10 ओवरहेड टैंक एवं अन्य स्थानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। रिपोर्ट के अनुसार आपूर्ति किए जा रहे जल का क्लोरिनेशन कराया जाए। अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दो माह में 35 हैंडपंप रिबोर कराए गए हैं। वर्तमान में 21 हैंडपंप छोटी-मोटी कमियों के कारण बंद है, जिसे 1 सप्ताह में सही करा लिया जाएगा।
उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यालय पर कलस्टर विकसित किया जाए। नगर पालिका एवं बस्ती विकास प्राधिकरण से सहयोग प्राप्त करके ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत चयनित फर्नीचर एवं सिरका के लिए मार्केट तैयार किया जाए। जहां कई वैरायटी के उत्पाद रखे हो और लोगों को खरीद्दारी में सुविधा हो। उल्लेखनीय है कि फर्नीचर का कार्य सिकंदरपुर तथा सिरका का कार्य विक्रमजोत में बड़े पैमाने पर किया जाता है। उन्होंने फर्नीचर को ड्यूरेबल बनाने के लिए सीजनिंग प्लांट लगवाने का निर्देश दिया। इस प्लांट के लगने से लकड़ी का शोधन होगा तथा इससे बनाए गए फर्नीचर में दीमक नहीं लगेगी। इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर सहारनपुर में किया जाता है।
विशेष सचिव दैवी आपदा एवं राहत वितरण, नाव की व्यवस्था, जिला मुख्यालय एवं तहसील पर कंट्रोल रूम की स्थापना, आकाशीय विद्युत से बचाव, राहत केंद्रों की स्थापना की समीक्षा किया। जिसके बारे में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने आवश्यक जानकारी दिया। उन्होंने शिक्षा, पंचायती राज, पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के पर्यटन स्थलों की सूची तैयार करें। सभी पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाए।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष सचिव महोदय को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशानुसार विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य संपादित करेंगे। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मनोज, डॉ0 अनिल यादव, आईटीआई प्रिंसिपल पीके श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार, शुभ नारायण, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, डीपीआरओ एसएस सिंह, पर्यटन अधिकारी एके सिंह, आपदा प्रबंधक रंजीत रंजन तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।