Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में दिया समय से परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

विशेष सचिव पंचायती राज विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने कार्यदायी संस्थाओं को मैनपावर बढाकर परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने रू0 50 लाख तथा 01 करोड़ से ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओं का समीक्षा किया। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं पर 75 प्रतिशत धन व्यय हो गया है वे अवशेष 25 प्रतिशत धन की तत्काल मांग कर लें ताकि 30 नवम्बर तक निर्माण कार्य पूरा कराया जा सकें।
उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं के साथ एप्रोच रोड़ का काम भी जुड़ा हुआ है, संबंधित विभाग एप्रोच रोड़ बनवाने के लिए प्रयास शुरू कर दें। एप्रोच रोड बनवाने के लिए संबंधित तहसील से सम्पर्क करें। परियोजनाओं के समीक्षा के दौरान उनके संज्ञान में यह बात लायी गयी थी कि निर्माणाधीन भवन तक पहुॅचने के लिए एप्रोच रोड़ की आवश्यकता होगी।
उन्होने राजकीय निर्माण निगम के प्रबन्धक के बैठक में न आने पर असंतोष व्यक्त किया तथा उनका स्पष्टीकरण तलब किया है। उनके द्वारा बनवाये जा रहे राजकीय पालीटेक्निक तथा राजकीय महाविद्यालय के निर्माण में अनावश्यक विलम्ब को देखते हुए दोनों जूनियर इंजीनियर अरविन्द कुमार तथा पन्ने लाल को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वही दूसरी ओर यूपी आर0एन0एस0एस0 द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में समयान्तर्गत पूरा किए जाने पर संतोष व्यक्त किया तथा इसके अधिशासी अभियन्ता परीक्षित त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना करते हुए पीठ थपथपाया।
उन्होने यू0पी0 सिडको, आवास विकास परिषद, पीडब्ल्यूडी, सी एण्ड डीएस, यू0पी0 पी0सी0एल0 आदि की परियोजनाओं की समीक्षा किया। बैठक का संचालन करते हुए अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने बताया कि रू0 50 लाख लागत से ऊपर की कुल 57 परियोजनाए है, जिसमें से 09 पूरी हो गयी है। रू0 01 करोड़ से ऊपर की लागत के 5 पुल जिला में निर्माणाधीन है। सेतु निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि इसमें से 02 पुल बन गए हैं, जिनके एप्रोच रोड तैयार करने के लिए काश्तकारों से भूमि का बैनामा कराया जा रहा है।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, कार्यदायी संस्था से अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी शुभ नारायण, अशोक कुमार, आर0ई0डी0 से अरविन्द कुमार, चौथीराम, सतीश कुमार, डॉ0 राजेश कुमार, रेहान फारूकी, जेपी वर्मा तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।