Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

निषाद समाज सपा के साथ हमें अपने नेता पर पूरा भरोसा -राम सुन्दर

सपा के सम्पर्क सम्मेलन में एकजुटता पर जोर

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

समाजवादी पार्टी सचेतक राम सुन्दर दास निषाद ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में आयोजित सम्पर्क कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कहा कि हमें अपने नेता पर पूरा भरोसा कर एकजुट होते हुये आगे बढना होगा।
राम सुन्दर दास निषाद ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब-जब निषाद समाज पर जुल्म, अत्याचार हुये समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ उनके साथ खड़ी रहीं। यही नहीं पार्टी ंसस्थापक मुलायम सिंह यादव ने फूलनदेवी को सांसद बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि हर कठिन मोड़ पर सपा निषाद समाज के साथ है। कहा कि और दलों के लोग निषाद समाज को साथ लाने का दिखावा करते हैं। यह कड़वी सच्चाई है कि निषाद समाज के लोग सपा के साथ है और सरकार बनने पर उनकी समस्याओं का प्रभावी ढंग से निराकरण होगा। कहा कि जब चुनाव सिर पर आया है तो लोगों को निषाद समाज का वोट दिखायी पड़ रहा है किन्तु वे बहकावे में न रहे। निषाद समाज बखूबी जानता है कि उनका हित सपा में ही सुरक्षित है।
सम्पर्क कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पार्टी को जिस प्रकार से समाज के सभी वर्गो का समर्थन प्राप्त हो रहा है उससे तंय है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और झूठ बोलकर गुमराह करने वाले भाजपा जैसे साम्प्रदायिक दलों का सफाया हो जायेगा। उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर की तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया। सम्पर्क कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, रामललित चौधरी, वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव,आर.डी. निषाद आदि ने सम्बोधित करते हुये एकजुटता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में अनिल निषाद, दिनेश निषाद, बालक राम निषाद, पृथ्वीराज निषाद,, रामधीरज निषाद, धु्रव निषाद, सूरज निषाद, प्रदीप निषाद, हीरालाल निषाद सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मुख्य रूप से लाल बिहारी निषाद, सुभाष निषाद, रामकेवल निषाद, बाढू निषाद, राम सागर निषाद, अम्बिका निषाद, मोनू निषाद, हनुमान शरण निषाद, मोहित राम निषाद, रामवृक्ष निषाद, संदीप निषाद, गुलशन निषाद, राम गोपाल निषाद, रक्षाराम निषाद, मंगरू निषाद, धनराज निषाद, राजेन्द्र निषाद, सुरेश निषाद, रवि निषाद, राकेश, रामनरेश निषाद के साथ ही समाजवादी पार्टी के  पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।