Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

जनता मंहगाई से त्रस्त, बढ़ती कीमतों से हाहाकार, 4 वर्ष के कार्यकाल में वायदों से मुकर गई भाजपा

भाजपा सरकार ने समाज में घोर आर्थिक विषमता पैदा किया-नरेश उत्तम पटेल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में समाज में घोर आर्थिक विषमता पैदा कर दिया। किसान, नौजवान समाज के सभी वर्गो के लोग बढ़ती मंहगाई, बेकारी को लेकर परेशान है। कोरोना संकट में भाजपा ने सेवा की जगह आर्थिक लूट पाट किया। यह विचार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया।
अनेक स्थानों पर स्वागत और संक्षिप्त सभाओं के बाद मण्डल मुख्यालय पर आयोजित खेत खलिहान कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो नौजवान किसान पटेल यात्रा को सम्बोधित करते हुये नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गन्ने की कीमत नहीं बढी और डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से हाहाकार हैं, मंहगाई से लोग त्रस्त है और सरकार नकली उपलब्धियों की ढोल पीट रही है। स्कूल खोल दिये गये किन्तु अभी तक छात्रों के वैक्सीन का कोई प्रबन्ध नहीं किया गया। कोरोना संकट के दौरान लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया और रहस्यमयी बुखार से मासूम दम तोड़ रहे हैं। भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जिस प्रकार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में समाज के सभी वर्गों का अपार समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथों पर लगातार सक्रिय रहने को कहा।
कार्यक्रम को सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व  विधायक राजमणि पाण्डेय, रामललित चौधरी, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, दूधराम, सन्तोष यादव सन्नी, अरूण वर्मा  आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, महिला पदाधिकारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का घघौआ पुल पहुंचते ही पार्टी नेताओ ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। विक्रमजोत, छावनी, हर्रैया, महराजगंज, कप्तानगंज, संसारीपुर  सहित अनेक अनेक स्थानों पर सपा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी ने किया नरेश उत्तम का स्वागत

जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आगमन पर गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोंड द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत  किया गया।
स्वागत करने वालों में सुखराम, राजन गोंड, रामजगत गोंड, विनोद कुमार, गंगाराम, उमाकान्त, राजेश, अनुज, हनुमान, सालिकराम, रामदरश, दिनेश, हरीश, दिलीप, लाल बहादुर, माधुरी, ऊषा, संतरावती, उर्मिला, सुनीता आदि शामिल रहे।