Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

प्रोफेशनल, नीति आयोग की सदस्या ने भ्रमण कर जाना संचालित योजनाओं का हाल

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर। उ0प्र0। 
सुश्री सौम्या पाण्डेय, यंग प्रोफेशनल, नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जनपद में भ्रमण किया गया। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी जनपद प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-सिद्धार्थनगर चयन वर्ष-2018 से अब तक निर्धारित  योजनाओं के सभी इन्डीकेटर्स/ पैरामीटर में दूसरे स्थान रहा है।
इसी क्रम में नीति आयोग द्वारा महत्वाकांक्षी जनपद-सिद्धार्थनगर में कराये जा रहे बेस्ट प्रेक्टीसेज का अध्ययन करने हेतु सुश्री सौम्या पाण्डेय यंग प्रोफेशनल, नीति आयोग को भेजा गया। सुश्री सौम्या पाण्डेय द्वारा विकास खण्ड-बर्डपुर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलकिग गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर उपस्थित थे।
सर्वप्रथम स्वास्थ्य उपकेन्द्र तथा हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर, ग्राम-धरमपुरः-ग्राम पंचायत-बर्डपुर नं0-7, के ग्राम धरमपुर में बने सबसेन्टर एवं हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर का भ्रमण कर सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0 व आशा से वार्ता किया गया। इसी ग्राम पंचायत के टोला महुआ शेख में स्वास्थ्य विभाग के माइक्रोप्लान के अनुसार कराये जा रहे वी0एच0एन0डी0 कार्यक्रम को भी देखा गया। इस दौरान एम0ओ0आई0सी0, बर्डपुर,
खण्ड विकास अधिकारी, बर्डपुर उपस्थित रहे। इसके पश्चात ग्राम-संग्रामपुरः-ग्राम पंचायत-बर्डपुर नं0-7, के ग्राम संग्रामपुर में बने कम्पोडिट
विद्यालय (पू0मा0वि0 एवं प्राथमिक विद्यालय) का भ्रमण कर प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापकों से वार्तालाप किया गया। विद्यालय परिसर में पू0मा0विद्यालय में नीति आयोग की धनराशि से कक्षा कक्षों का जीर्णोद्धार कार्य यू0पी0आर0एन0एस0एस0 द्वारा कराया गया है। जिसका निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्ष् अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी-बर्डपुर तथा खण्ड विकास
अधिकारी, बर्डपुर उपस्थित रहे।
इसके पश्चात राजकीय कृषि प्रक्षेत्र-रिसालपुरः-ग्राम रिसालपुर कृषि विभाग के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस प्रक्षेत्र में
कालानमक एवं साभा के उन्नत बीजों का अध्ययन करते हुए उनके बीज शोधन का कार्य किया जा रहा है। 20 हेक्टेयर के प्रक्षेत्र में 18 हेक्टेयर में धान की फसल लगायी गयी है। बीज उत्पादन का कार्यक्रम बीज प्रमाणिकरण संस्था, गोरखपुर की देख-रेख में कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात आगनबाडी केन्द्र, ग्राम-बैजनाथपुरः-ग्राम पंचायत-बर्डपुर नं0-13, के ग्राम बैजनाथपुर में बने आंगनबाडी नीति आयोग की धनराशि से कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य को देखा गया। ग्राम में आयोजित पोषण माह एवं गोदभराई, अन्न प्रसान कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, बर्डपुर उपस्थित रहे। इसके पश्चात मधुबेनिया ग्राम पंचायत-बर्डपुर नं0-13, के ग्राम मधुबेनिया में बने कम्पोजिट विद्यालय का भ्रमण किया गया।