गौकशी करने वाला शतिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
क्षेत्राधिकारी रूधौली धनन्जय सिंह कुशवाहा के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा, थानाध्यक्ष लालगंज व प्रभारी एंटी नारकोटिक्स की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 08.09.2021 को सुबह 4:05 बजे महादेवा मुख्य मार्ग के मेहड़ा मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त साहेब आलम पुत्र नाटे उर्फ गुलाम को गिरफ्तार किया गया मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त द्वारा फायर किया गया जिससे प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा के सीने पर बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी तथा पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक आदद तमंचा 315 बोर व एक आदद जिंदा कारतूस, एक आदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक आदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई बरामद मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी की गई तो पाया गया कि थाना मुंडेरवा पर मुकदमा अपराध संख्या 130/21 धारा 379 आईपीसी पूर्व मे पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना लालगंज के मुकदमा अपराध संख्या 170/32 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित है अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन के ऊपर मुकदमे पूर्व से ही पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:-
1.मु0अ0सं0 130/21 धारा 379/411 भादवि थाना मुण्डेरवा बस्ती ।
2.मु0अ0सं0 185/21 धारा 307 भादवि थाना मुण्डेरवा बस्ती ।
3.मु0अ0सं0 186/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना मुण्डेरवा बस्ती ।
4.मु0अ0सं0 170/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना लालगंज बस्ती ।
5.मु0अ0सं0 106/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना दुधारा संतकवीरनगर ।
6.मु0अ0सं0 365/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना दुधारा संतकवीरनगर ।
7.मु0अ0सं0 367/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना दुधारा संतकवीरनगर।
8.मु0अ0सं0 369/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दुधारा संतकवीरनगर ।
9.मु0अ0सं0 385/21 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना दुधारा संतकवीरनगर।